Groom wears garland worth 51 lakh: ऑनलाइन ठगी के के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मेवात क्षेत्र इन दिनों एक दूल्हे द्वारा 51 लाख रुपए की माला पहनने की चर्चा चारो ओर है. इतना ही नहीं, 51 लाख रुपए का माला पहनने वाले दुल्हे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो डीग जिले के मेवात क्षेत्र के गांव नगला कुलवाना का बताया जा रहा है.
एक शादी समारोह में दुल्हे को पहनाई गई 51 लाख रुपए के नोटों की माला
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों मेवात क्षेत्र में हुई एक शादी समारोह में दूल्हे को रिश्तेदारों ने 51 लाख रुपए के नोटों की माला पहनाई थी. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जाता है कि डीग जिले के कामों उपखंड स्थित नगला कुलवाना गांव निवासी साजिद की पिछले दिनों शादी हुई थी.
बेहद सामान्य परिवार से है दुल्हा, रिश्तेदारों ने पहनाई गई नोटों की माला
51 लाख रुपए नोटों की माला पहनने वाला दूल्हा बेहद सामान्य परिवार से है. दुल्हे का परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है. 51 लाख रुपए के नोटों से बनी दुल्हे की माला को उसके रिश्तेदारों की ओर से पहनाई गई. माला इतनी लंबी थी कि दूल्हे को पहनाने के लिए सीढ़ी लगवाई गई, तब जाकर दुल्हे को माला पहनाई जा सकी.
मेवात क्षेत्र में दूल्हे को नोटों की माला पहनाने का काफी पुराना है प्रचलन
सरपंच प्रतिनिधि किशोर यादव ने बताया कि मेवात क्षेत्र में दुल्हे को नोटों की माला पहनाने का प्रचलन काफी लंबे समय से चल रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि अब लोग किराए पर नोटों की बड़ी-बड़ी मालाएं बनाकर शादी समारोह में पहनते हैं. उन्होंने बताया कि इलाके में 2.5 लाख रुपए तक की मालाएं मिलती हैं.
नोटों की माला बनाने को लेकर सख्त है आरबीआई के नियम, लेकिन...
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नियमों के मुताबिक, नोटों की माला बनाना अवैध है. बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट (Banking Regulation Act, 1949) की धारा 35A के तहत करेंसी नोटों का इस्तेमाल सिर्फ लेन-देन के लिए किया जाना चाहिए. इसको स्टेपल करने, माला बनाने और पंडाल आदि में लगाने की मनाही है.
ये भी पढ़ें-Chittorgarh: राजस्थान में 'आत्मा' के हवाले किया गया बच्चों का भविष्य, आंसर सीट जांचने में लगी ड्यूटी