
अमेरिका में एक अजीब तरह की चोरी का मामला सामने आया है जिसमें चोरी का सामान भी उतने ही अलग तरीके से बरामद किया गया. अमेरिका के ऑरलैंडो राज्य में एक चोर ने हीरे की दो कान की बालियां चुरा ली थीं. इनकी कीमत 769,500 अमेरिकी डॉलर (66,114,258 भारतीय रुपये) थी. जेथन गिल्डर नाम का 32 साल के चोर को पुलिस ने 12 दिन तक हॉस्पिटल में रखा और इसके बाद बालियां बरामद कीं. बीबीसी पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में इस घटना के बारे में बताया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, गिल्डर पिछले महीने 26 फरवरी को ऑर्लैंडो के फ्लोरिडा शहर में टिफ़ैनी एंड को नाम के एक ज्वेलरी स्टोर में गया था. ऑरलैंडो पुलिस ने बताया कि उसने खुद को एक एनबीए (NBA) खिलाड़ी बताया जिसके बाद स्टोर के मैनेजर ने उसे वीआईपी रुम में भेज दिया. वहां उसे बेशकीमती गहने दिखाए गए.
पुलिस ने पकड़ा तो खा गया गहने
इसके बाद उसने स्टोर के कर्मचारियों का ध्यान भटका दिया और दो बालियां लेकर भाग गया. बताया जाता है कि भागते समय उसने एक हीरे की अंगूठी गिरा भी दी जिसकी कीमत 587,000 डॉलर या लगभग 5 करोड़ रुपये थी.
उसी दिन बाद में, पुलिस ने उसे पकड़ा और उसे कई चीज़ें खाते हुए देखा जो समझा जाता है चोरी के सामान थे. बताया जाता है कि जेल में उसने वहां के स्टाफ़ से कहा, "क्या मुझ पर ऐसी किसी चीज़ के लिए आरोप लगाया जाएगा जो मेरे पेट में है?"
पुलिस ने बाद में उसका एक्सरे करवाया जिससे पता चला कि उसके पेट में कोई चीज़ है. इसके बाद उसे एक हॉस्पिटल ले जाया गया जहां लगभग दो सप्ताह तक उसकी निगरानी की गई. आखिरकार, 12 मार्च को पुलिस ने बताया कि हीरे की दोनों बालियां बरामद कर ली गई हैं.
पुलिस ने बताया कि वह पहले भी वर्ष 2022 में टेक्सास में टिफ़ैनी एंड को के एक स्टोर में चोरी कर चुका है. उसके ऊपर कोलाराडो में भी 48 वारंट हैं.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: साढ़े 5 लाख रुपए लेकर साइबर ठगों को छोड़ना 3 पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, SP ममता गुप्ता ने लिया एक्शन