विज्ञापन

वृंदावन के बांके बिहारी ने पहनी सांवरिया सेठ मंदिर के ठाकुरजी जैसी नोटों की पोशाक, वायरल हुई तस्वीर

Bihari Ji Dress Made of 500 Rupees Note: यह पोशाक वृंदावन के कारीगरों ने तैयार की गई है, जिसमें करीब 3 लाख रुपये की कीमत के नोटों से डिजाइन बनाया गया है.

वृंदावन के बांके बिहारी ने पहनी सांवरिया सेठ मंदिर के ठाकुरजी जैसी नोटों की पोशाक, वायरल हुई तस्वीर
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ठाकुरजी को भक्त ने पहनाई नोटों की पोशाक.

Rajasthan News: जन-जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी लाल के भक्तों की भक्ति-भावना अपरंपार है. आए दिन बांके बिहारी लाल के भक्तों की भक्ति का अलग-अलग स्वरूप देखने को मिलता रहता है. हाल ही में एक भावपूर्ण और अनोखा मामला सामने आया है, जहां ठाकुर बांके बिहारी लाल के भक्तों ने ठाकुर जी के लिए नोटों से बनी हुई पोशाक तैयार की है.

इस पोशाक में 500 मूल्य के नोटों का उपयोग किया गया है, जिससे एक अद्भुत और आकर्षक पोशाक ठाकुर बांके बिहारी लाल के लिए बनकर तैयार हुई है.

'सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन के बाद आया आइडिया'

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत नितिन सांवरिया ने बताया कि राजस्थान में एक सांवरिया सेठ जी का मंदिर है. बिहारी जी के एक भक्त वहां पर दर्शन के लिए गए और उन्होंने देखा कि वहां नोटों की पोशाक ठाकुर जी को धारण कराई गई है. उसके बाद बांके बिहारी जी महाराज को भी नोटों की पोशाक धारण कराने का ख्याल उनके मन में आया. यह भक्तों द्वारा बनाई गई पोशाक है. उन्होंने स्वयं कारीगरों के साथ मिलकर ये पोशाक बनाई है.

'वृन्दावन के कारीगरों ने 3 लाख के नोटों से बनाई पोशाक'

उन्होंने कहा कि ठाकुर बांके बिहारी लाल को माघ पूर्णिमा के दिन विशेष पोशाक धारण कराई गई है, जिसमें असली नोटों से बनी हुई पोशाक बनाई गई है. यह पोशाक वृंदावन के कारीगरों के द्वारा तैयार की गई है. करीब तीन लाख रुपये की कीमत से पोशाक तैयार की गई है, जिसमें नोटों से डिजाइन बनाकर पोशाक को सुसज्जित किया गया है. ठाकुर जी के लिए पटका, इकलाई, लहंगा, चोली, पजामा, श्रीजी का लहंगा, मुकुट और माला तैयार की गई है. ठाकुर जी की पग भी नोटों की है. वहीं राधा रानी का लहंगा भी नोटों से बनाया गया है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में अब सताने लगी गर्मी, कई हिस्सों में 33 डिग्री तक पहुंचा पारा; अगले 48 घंटो के लिए अलर्ट जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close