Rajasthan: लव कुमार पहली बार 26 जनवरी पर, मछली जल की रानी है.. कविता सुनाई, जिसने उन्हें मंच पर आकर्षित किया. अपने चाचा के डांस और उनके पास मौजूद सीडी कलेक्शन से भी लव कुमार काफी प्रभावित हुए. धीरे-धीरे उनका झुकाव डांस और फिर ड्रामा की ओर हुआ. स्कूल के नाटक में उनकी प्रस्तुति को सभी ने सराहा. इसके बाद, उन्होंने जयपुर में रविंद्र मंच और JKK पर नाटकों में हिस्सा लिया, यहां उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित नाटक भी किए. उनके पिता शुरू में उनके नाटक के खिलाफ थे, लेकिन जब लव का मुंबई यूनिवर्सिटी में परफॉर्मिंग आर्ट्स में चयन हुआ, तो परिवार ने उनका साथ देना शुरू कर दिया.
2015 में पहली शॉर्ट मूवी 'डिसीजन' में मौका मिला
2015 में उन्हें पहली शॉर्ट मूवी 'डिसीजन' में मौका मिला. इस फिल्म ने उनके करियर की दिशा बदल दी. लव कुमार का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई अन्य क्षेत्र, मेहनत से ही सफलता मिलती है. राजकुमार राव के साथ 'हीट' मूवी में काम कर चुके लव अब तक कई राजस्थानी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उनकी नई फिल्म 'ठेकेदारी' जल्द ही जयपुर के राजमंदिर में रिलीज होगी.
मनोज वाजपेयी से बहुत प्रभावित हैं लव कुमार
लव कुमार, बॉलीवुड में मनोज वाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी से बेहद प्रभावित हैं. उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का सपना देखते हैं. वे नए और विविध किरदार निभाने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने नए कलाकारों को सलाह दी कि वे खुद पर मेहनत करें, अपने क्राफ्ट को निखारें और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दृढ़ता से जुट जाएं. लव की मेहनत और समर्पण की कहानी यकीनन प्रेरणादायक है.
यह भी पढ़ें: Kiki Hakansson: पहली मिस वर्ल्ड किकी हाकनसन का 95 साल की उम्र में निधन