इसरो के महत्वाकांक्षी मिशन आदित्य एल-1 को सफल बनाने में देशभर की प्रतिभाओं ने मेहनत की है. इस मिशन में देश के अलग-अलग शहरों के वैज्ञानिकों ने दिन रात एक करके अपने हुनर और मेहनत के जरिए इस मिशन को अंजाम तक पहुंचाया है. इस मिशन मे शामिल महान प्रतिभाओं में से ही एक है अभिषेक कुमावत.
झुंझुनूं के रहने वाले अभिषेक कुमावत सफलतापूर्वक लांच हुए चंद्रयान-3 में भी अपना योगदान देने के बाद अब झुंझनू के युवा वैज्ञानिक अभिषेक कुमावत ने आदित्य एल-1 में भी अपना सहयोग दिया है. इसकी जानकारी मिलने पर न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे शहर में खुशी का माहौल है.
आदित्य L1 की सफलतम लॉन्चिंग की के बाद इसरो में कार्यरत इस वैज्ञानिकों घर खुशियां मनाई गई. वैज्ञानिक अभिषेक के पिता राम सिंह ने बताया कि अभिषेक 6 साल से इसरो में सेवा दे रहा है.
अभिषेक ने झुंझुनूं के एक निजी शिक्षण संस्थान में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर से आईआईटी की तैयारी की. सूरत गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में चयन के बाद केमिकल इंजीनियरिंग के तौर पर अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इसरो ज्वाइन किया.
परिवारजनों ने बताया कि देश के सबसे अहम प्रोजेक्ट में अभिषेक का काम करना और उनकी टीम की मेहनत का सफल होना गौरवान्वित करता है. अभिषेक के पिता ने बताया कि देश की उन्नति में उनके बेटे का योगदान होना जिलेवासियों और राज्य के लिए गर्व की बात है.