विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे राजस्थान के दो पुलिस अफसर, इन 16 जवानों को मिलेगा पुलिस पदक

President Police Medal 2024: इस साल राष्ट्रपति पुलिस मेडल के लिए राजस्थान के दो पुलिस अफसरों का चयन किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारी और जवानों को पुलिस पदक मिलेगा. देखें पूरी लिस्ट.

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे राजस्थान के दो पुलिस अफसर, इन 16 जवानों को मिलेगा पुलिस पदक
President Police Medal 2024: राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले राजस्थान के दो पुलिस अफसर.

President Police Medal 2024: हर साल गणतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भारत के जाबांज जवानों को उनके उल्लेखनीय काम के लिए सम्मानित करते हैं. इस साल भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश भर के जाबांजों जवानों को सम्मानित करेंगी. राष्ट्रपति पुलिस पदक के केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश के जाबांज अफसरों को चयनित कर लिया है. जिसमें राजस्थान के दो पुलिस अफसर भी शामिल हैं. इस साल राजस्थान के दो पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा दी जाएगी. 

इन दो अफसरों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने इन सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदकों के लिए बधाई दी है. आधिकारिक बयान के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस भर्ती एवं पद्दोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल और अतिरिक्त महानिदेशक (इंटेलिजेंस) एस. सेंगाथिर को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है.

इन 16 अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा पुलिस पदक

इसके अलावा राज्य के 16 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है. पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले जवानों में उप पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) शिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक (इंटेलिजेंस) राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (CID) रतन सिंह, पुलिस निरीक्षक (RPA) धीरज वर्मा, पुलिस निरीक्षक (CID) अंजना मालवी, कम्पनी कमाण्डर (SDRF-जयपुर) करणी सिंह एवं पुलिस उप निरीक्षक (IT) गंगा सिंह गौड़ शामिल हैं.

पुलिस पदक के लिए चुने जाने वालों में सहायक उप निरीक्षक रामावतार मीना, सहायक उप निरीक्षक सरफराज मोहम्मद, हेड कांस्टेबल (114 नवीं बटालियन आरएसी टोंक) अखेराज सिंह, हेड कांस्टेबल (98 द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा) प्रह्लाद मीना, हेड कांस्टेबल (31 आरपीए जयपुर) विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल (117 सीआईडी सीबी जयपुर) हरि किशोर शर्मा भी शामिल हैं. कांस्टेबल पूरणमल, कांस्टेबल ड्राइवर प्रकाश चन्द्र, कांस्टेबल ओम प्रकाश सीरवी, कांस्टेबल सलीम खान तथा कांस्टेबल हरगोविंद का भी पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है.

राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए दी बधाई

सचिन मित्तल और एस. सेंगाथिर को राष्ट्रपति पुलिस पदक और अन्य 16 जवानों को पुलिस पदक मिलने की घोषणा पर राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी है. राजस्थान पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा- प्रदेश के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा. केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस-2024 की पूर्व संध्या पर की गई घोषणा. #DGP श्री यू आर साहू ने सभी को पदकों के लिए बधाई दी है.

यह भी पढ़ें - Republic Day Special: ‘राष्ट्र ध्वज, राष्ट्र सम्मान' मुहिम के जरिए युवाओं में जगा रहे हैं देशभक्ति की अलख

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कौन हैं कोटा के आर्यन सिंह, जिन्हें राष्ट्रपति मुर्मु ने दिया PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, किसानों के लिए बनाई है खास चीज
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे राजस्थान के दो पुलिस अफसर, इन 16 जवानों को मिलेगा पुलिस पदक
Bahrupiya Baba of Bhilwara, know who is Janakilal of Rajasthan, who received Padma Shri Award 2024
Next Article
भीलवाड़ा के बहरूपिया बाबा... जानिए कौन हैं राजस्थान के जानकी लाल, जिन्हें मिला पद्म श्री अवार्ड
Close