
Khushboo Rajpurohit CRPF Assistant Sub Inspector: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी संतान बड़ा आदमी बने, न केवल परिवार का बल्कि देश का नाम भी रोशन करे और जब संतान देश सेवा के लिए समर्पित होकर सेना में चयनित हो जाती है, तो माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है.ऐसा ही मामला सोजत सिटी कस्बे का है. सोजत की बेटी खुशबू राजपुरोहित का सीआरपीएफ में सहायक उप निरीक्षक (ASI) पद पर चयन होने से न केवल समाज बल्कि पूरे सोजत कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई. यह पहला मौका है जब सोजत की किसी बेटी ने देश सेवा के प्रति समर्पित भाव रखते हुए इस प्रतिष्ठित सुरक्षा बल में स्थान बनाया है.
रविवार को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जब खुशबू पहली बार अपने गांव पहुंची तो न केवल माता-पिता बल्कि पूरे गांव ने उनकी राहों में पलक-पावड़े बिछाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया. खुशबू के परिवार के सदस्य कानून के पेशे से जुड़े हैं. उनके दादा गोरधन सिंह राजपुरोहित और पिता खेतसिंह राजपुरोहित वकील हैं.

पिता खेतसिंह राजपुरोहित वकील हैं
अपनी सफलता का श्रेय खुशबू ने अपने माता-पिता, दादा-दादी और गुरुजनों को दिया. उन्होंने कहा कि उन्हीं की प्रेरणा और मार्गदर्शन से वे सीआरपीएफ जैसे प्रतिष्ठित सुरक्षा बल में शामिल हो पाई हैं. स्वागत समारोह में पूरा गांव उमड़ पड़ा और हर ओर उत्सव का माहौल नजर आया.
खुशबू ने अपनी शुरुआती शिक्षा सोजत के मोतीचंद सेठिया आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से प्राप्त की. उन्होंने 12वीं की पढ़ाई आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से और स्नातक की पढ़ाई सोजत कॉलेज से पूरी की. बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं खुशबू ने देश सेवा के लिए सुरक्षा बल में जाने का लक्ष्य पहले से निर्धारित किया था.

चयन के बाद उन्हें पहले गांधीनगर में नियुक्ति मिली, फिर ट्रेनिंग के लिए मध्य प्रदेश के शिवपुरी भेजा गया. अपनी इस उपलब्धि पर खुशबू खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और अब वे न केवल अपने गांव बल्कि आसपास के क्षेत्र की बेटियों के लिए भी मिसाल बन गई हैं.
यह भी पढ़ें - नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को स्पीकर ने सवाल करने रोका, राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा