विज्ञापन

Thar Mahotsav 2025: बाड़मेर में थार की संस्कृति का उत्सव, धर्मेंद्र डाबी बने 'थार श्री' और नक्षत्री चौधरी 'थार सुंदरी'

Rajasthan News: थार महोत्सव 2025 का बुधवार को भव्य आगाज हो गया है. जिसकी रंगा रंग छटा देखने के बाद हर किसी का दिल राजस्थानी संस्कृति के प्रति आकर्षित हुए बिना नहीं रहता है. महोत्सव के पहले दिन ही थार श्री और थार सुंदरी का आयोजन किया गया.

Thar Mahotsav 2025: बाड़मेर में थार की संस्कृति का उत्सव, धर्मेंद्र डाबी बने 'थार श्री' और नक्षत्री चौधरी 'थार सुंदरी'
Thar mahotsav 2025
NDTV

Thar Festival 2025: रेगिस्तानी बाड़मेर जिले की समृद्ध कला और संस्कृति को विश्व पटल पर ले जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय थार महोत्सव 2025 का बुधवार को भव्य आगाज हो गया है. जिसकी रंगा रंग छटा देखने के बाद हर किसी का दिल राजस्थानी संस्कृति के प्रति आकर्षित हुए बिना नहीं रहता है.

भव्य शोभायात्रा से शुरुआत

महोत्सव का शुभारंभ बाड़मेर शहर के गांधी चौक से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ. कलेक्टर टीना डाबी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया. यह यात्रा शहर के आदर्श स्टेडियम पहुंची, जहां कलेक्टर टीना डाबी ने बैलून उड़ाकर आधिकारिक रूप से महोत्सव का शुभारंभ किया. शोभायात्रा में कलश धारण की हुई महिलाएं, ढोल की थाप पर नाचते गेहरिये, राजस्थानी वेशभूषा में मूंछों पर ताव देते 'थार श्री' प्रतिभागी, और सजे-धजे ऊंट-घोड़ों का घूमर नृत्य आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे.

थार महोत्सव का आगाज

थार महोत्सव का आगाज
Photo Credit: NDTV

थार श्री और थार सुंदरी ने जीता खिताब

महोत्सव का मुख्य आकर्षण 'थार श्री' और 'थार सुंदरी' प्रतियोगिता रही, जिसमें कई प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा और आभूषणों में सजकर हिस्सा लिया. निर्णायकों ने प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुति के आधार पर धर्मेंद्र डाबी को 'थार श्री' और नक्षत्री चौधरी को 'थार सुंदरी' का खिताब सौंपा.

नक्षत्री चौधरी और धर्मेंद्र डाबी

नक्षत्री चौधरी और धर्मेंद्र डाबी
Photo Credit: NDTV

नक्षत्री चौधरी और धर्मेंद्र डाबी ने पहली बार जीती है प्रतियोगिता

पहली बार 'थार श्री' बने धर्मेंद्र डाबी ने बताया कि उन्होंने इसके लिए एक साल तक तैयारी की थी.मुंबई में पढ़ाई करने वाली और टेबल टेनिस खिलाड़ी नक्षत्री चौधरी ने भी पहली बार भाग लेकर यह खिताब अपने नाम किया. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव हमारी संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का शानदार मंच है.

पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन

पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
Photo Credit: NDTV

पारंपरिक प्रतियोगिताओं का बोलबाला

पहले दिन विभिन्न पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें सुंदर मूंछ, ऊंट श्रृंगार, पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए रस्सा कस्सी, पणिहारी मटका दौड़, ढोल वादन, पंच गौरव खेल और बास्केटबॉल प्रतियोगिता शामिल थीं। इसके अलावा दादा-पोता दौड़ और पति-पत्नी दौड़ ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

महोत्सव का मुख्य आकर्षण र

महोत्सव का मुख्य आकर्षण र
Photo Credit: NDTV

मिनी खजुराहो और मखमली धोरों पर अगले कार्यक्रम

महोत्सव के दूसरे दिन मिनी खजुराहो के नाम से विख्यात केराड़ू मंदिर में ग्रामीण कबड्डी, सत्तोलिया, दंपति दौड़, दादा-पोता दौड़, रुमाल झपट्टा, मेहंदी व रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. वहीं, शाम को महाबार के मखमली धोरों पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जो महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगी.

यह भी पढ़ें: थार महोत्सव 2025: सुनहरी रेत पर कल से शुरू 'दंपति दौड़' का रोमांच! जानिए इस बार कौन-कौन से कार्यक्रम हैं खास


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close