विज्ञापन

Viral Video: राजस्थान की इस दादी-पोती ने IGT में मचाया धमाल, योग कर जजों के उड़ाए होश

Yoga girl Parineeti Bishnoi: इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर परिणीति बिश्नोई (पोती) और उनकी 76 वर्षीय दादी ने योग का ऐसा प्रदर्शन किया कि वहां बैठे तीनों जज ने अपने दांतों तले उंगली दबा ली.

Viral Video: राजस्थान की इस दादी-पोती ने IGT में मचाया धमाल, योग कर जजों के उड़ाए होश
IGT के मंच पर परफॉर्मेंस करती हुई दादी पोती की जोड़ी
Social Media X

Parineeti bishnoi ka yoga video: टैलेंट का उम्र से कोई रिश्ता नहीं होता.यह बात एक बार फिर इंडियाज गॉट टैलेंट (IGT) के मंच पर सच साबित हुई, जब राजस्थान की एक दादी-पोती की जोड़ी ने अपने योगा परफॉर्मेंस से न सिर्फ दर्शकों को हैरान किया, बल्कि शो के जजों के भी होश उड़ा दिए. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इसे अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

आईजीटी के मंच पर जजों के उड़ाए होश

राजस्थान की इस दादी-पोती की जोड़ी के करतब, जिन्हें डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने एक वीडियो में शेयर किया है, ने सबको हैरान कर दिया है. इस जोड़ी में राजस्थान की सबसे युवा योग शिक्षिका परिणीति बिश्नोई (पोती) और उनकी 76 वर्षीय दादी शामिल हैं. दोनों ने आईजीटी के मंच पर ऐसा तालमेल और लचीलापन दिखाया कि हर कोई उनकी प्रतिभा का कायल हो गया. उनका प्रदर्शन देखने के बाद, जज भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

दादी- पोती जोड़ी को मिली स्टैंडिंग ओवेशन 

वीडियो में देखा जा सकता है कि योग करने से पहले परिणीति अपनी दादी के साथ स्टेज पर आती हैं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं. यह दृश्य सभी के दिल को छू गया. इसके बाद परिणीति अपनी दादी के कंधों पर चढ़कर  चतुर्भुज आसन समेत कई अद्भुत योगासन करती हैं. यह देखकर तीनों जज (मलाइका अरोड़ा खान, शान और नवजोत सिंह सिद्धू) खुद को स्टैंडिंग ओवेशन देने से नहीं रोक पाए.

देखें परिणीति और उनकी दादी की योग परफॉर्मेंस का वीडियो

जजों ने सराहा दादी का जोश, पोती का हुनर

 स्टैंडिंग ओवेशन  के बाद जजों ने खड़े होकर उनकी प्रतिभा को सराहा, और दादी के जोश और पोती के हुनर की जमकर तारीफ की. कहा कि यह जोड़ी अब पूरे देश में अपनी 'योग-शक्ति' के लिए चर्चा का विषय बन गई है.

कौन है परिणीति बिश्नोई

परिणीति बिश्नोई राजस्थान की एक युवा योग शिक्षिका हैं, जो कम उम्र में योग सिखाने के लिए जानी जाती हैं. वह जोधपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने बहुत कम उम्र में ही योग में महारत हासिल कर ली है. उन्होंने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में भी भाग लिया है.

यह भी  पढ़ें: Rajasthan Weather: दिवाली से पहले राजस्थान के 15 जिलों में बढ़ी ठिठुरन, जानें अगले पूरे हफ्ते कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close