
Parineeti bishnoi ka yoga video: टैलेंट का उम्र से कोई रिश्ता नहीं होता.यह बात एक बार फिर इंडियाज गॉट टैलेंट (IGT) के मंच पर सच साबित हुई, जब राजस्थान की एक दादी-पोती की जोड़ी ने अपने योगा परफॉर्मेंस से न सिर्फ दर्शकों को हैरान किया, बल्कि शो के जजों के भी होश उड़ा दिए. उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इसे अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
आईजीटी के मंच पर जजों के उड़ाए होश
राजस्थान की इस दादी-पोती की जोड़ी के करतब, जिन्हें डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने एक वीडियो में शेयर किया है, ने सबको हैरान कर दिया है. इस जोड़ी में राजस्थान की सबसे युवा योग शिक्षिका परिणीति बिश्नोई (पोती) और उनकी 76 वर्षीय दादी शामिल हैं. दोनों ने आईजीटी के मंच पर ऐसा तालमेल और लचीलापन दिखाया कि हर कोई उनकी प्रतिभा का कायल हो गया. उनका प्रदर्शन देखने के बाद, जज भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
दादी- पोती जोड़ी को मिली स्टैंडिंग ओवेशन
वीडियो में देखा जा सकता है कि योग करने से पहले परिणीति अपनी दादी के साथ स्टेज पर आती हैं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं. यह दृश्य सभी के दिल को छू गया. इसके बाद परिणीति अपनी दादी के कंधों पर चढ़कर चतुर्भुज आसन समेत कई अद्भुत योगासन करती हैं. यह देखकर तीनों जज (मलाइका अरोड़ा खान, शान और नवजोत सिंह सिद्धू) खुद को स्टैंडिंग ओवेशन देने से नहीं रोक पाए.
देखें परिणीति और उनकी दादी की योग परफॉर्मेंस का वीडियो
राजस्थान की परिणीति विश्नोई और उनकी 76 वर्षीय दादी ने 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के मंच पर योग की अद्भुत प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
— Diya Kumari (@KumariDiya) October 16, 2025
राजस्थान की धरती वीरता और संस्कृति की प्रतीक मानी जाती है। यहां की परंपराएं लोकनृत्य, संगीत, योग और आध्यात्मिक साधना में गहराई से… pic.twitter.com/rlSPeRaLAn
जजों ने सराहा दादी का जोश, पोती का हुनर
स्टैंडिंग ओवेशन के बाद जजों ने खड़े होकर उनकी प्रतिभा को सराहा, और दादी के जोश और पोती के हुनर की जमकर तारीफ की. कहा कि यह जोड़ी अब पूरे देश में अपनी 'योग-शक्ति' के लिए चर्चा का विषय बन गई है.
कौन है परिणीति बिश्नोई
परिणीति बिश्नोई राजस्थान की एक युवा योग शिक्षिका हैं, जो कम उम्र में योग सिखाने के लिए जानी जाती हैं. वह जोधपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने बहुत कम उम्र में ही योग में महारत हासिल कर ली है. उन्होंने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में भी भाग लिया है.