विज्ञापन

कुत्ते को निगल गया 15 फीट लंबा अजगर, लेकिन फिर खुद फंस गया- Video

वन विभाग की टीम को अजगर को पकड़ने में खासी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि खतरा महसूस होने पर अजगर बार-बार हमला कर रहा था.

कुत्ते को निगल गया 15 फीट लंबा अजगर, लेकिन फिर खुद फंस गया- Video
अजगर को वन विभाग की टीम की मदद से बचाया गया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में फिर एक बार एक अजगर से जुड़ी घटना सामने आई है. जिले के बस्सी क्षेत्र में अक्सर अजगरों के जानवरों को निगलने की घटना सुनी जाती है. इस बार एक अजगर ने एक कुत्ते को निगल लिया. लेकिन इसके बाद उसकी ही हालत खराब हो गई. बाद में वन विभाग ने बड़ी मशक्कत कर उसे रेस्क्यू किया.

खेत में पड़ा मिला अजगर

यह घटना चित्तौड़गढ़ के बस्सी नाका क्षेत्र के संग्रामपुरा गांव की है. वहां एक खेत के मालिक ने अपनी खेत पर एक अजगर को देखा. वह अजगर उसकी खेत की मेड़ पर निढाल पड़ा था. गांव में इसके बाद हड़कंप मच गया और वन विभाग की टीम को बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद अजगर को रेस्क्यू किया और तब जाकर पता चला कि उसने दरअसल एक कुत्ते को निगल लिया था.

वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया
Photo Credit: NDTV

वन विभाग की टीम पहुंची

अजगर के कुत्ते को निगलने की वजह से उसका शरीर भारी हो गया था और उसका वजन 50 किलो से बढ़कर लगभग 80 किलो हो गया. इसकी वजह से अजगर रेंग नहीं पाया और खेत की मेड़ पर ही निढाल हो गया. बाद में वन विभाग की टीम ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और तब जाकर अजगर ने कुत्ते को उगल दिया जिसकी मौत हो चुकी थी. 

अजगर 15 फीट लंबा था

अजगर 15 फीट लंबा था
Photo Credit: NDTV

वन विभाग की टीम को अजगर को पकड़ने में खासी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि खतरा महसूस होने पर अजगर बार-बार हमला कर रहा था. वन विभाग की टीम ने आखिरकार 15 फीट लंबे अजगर को पकड़ा और उसे दूसरी जगह जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-: 

Rajasthan: हिजाब पहनकर हॉस्पिटल पहुंची इंटर्न तो डॉक्टर ने ड्यूटी पर रोका, वीडियो वायरल; माहौल गरमाया

Rajasthan: "डॉक्टर बोले- आधार नहीं तो इलाज नहीं", हॉस्पिटल में तड़पता रहा प्रोफेसर और फिर मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close