
Rajasthan News: राजस्थान के जालौर (Jalore) जिले से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है. बागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मृतक छात्रा की पहचान निरमा कुमारी (Nirma Kumari) के रूप में हुई है. वो 16 साल की थी और अपने पिता के साथ बागोड़ा में ही रहती थी.
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
यह घटना शनिवार सुबह की है, जब निरमा अपने स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर स्कूल स्टाफ ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.
होनहार स्टूडेंट थी निरमा
निरमा को स्कूल में एक संस्कारी और होनहार छात्रा माना जाता था. वह पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थी और स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी. उसके इस तरह अचानक चले जाने से परिवार, स्कूल और पूरे गांव में गहरा सदमा है.
पिता की किराने की दुकान
निरमा के पिता मदनलाल सिरोही जिले के मंडार के रहने वाले हैं और बागोड़ा में अपनी किराने की दुकान चलाते हैं. वे अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए बागोड़ा में रहते थे. अपनी आंखों के तारे जैसी बेटी की अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है और उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं रहे हैं.
बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले
यह घटना एक बार फिर बच्चों में बढ़ रहे हृदय संबंधी बीमारियों को लेकर चिंता पैदा करती है. हाल के समय में, कम उम्र के बच्चों और युवाओं में साइलेंट हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं. चिकित्सा विशेषज्ञ इसके पीछे बदलती जीवनशैली, तनाव, अनियमित खान-पान और शारीरिक गतिविधियों की कमी को मुख्य वजह मानते हैं.
पुलिस ने निरमा के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:- अजमेर 'सेवन वंडर' ध्वस्तीकरण पर विधानसभा अध्यक्ष सख्त, बोले- 'इमारत के साथ मिट्टी भी नहीं बचनी चाहिए'
यह VIDEO भी देखें