
Rajasthan Rape Case: बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप किया. पीड़िता 12वीं कक्षा की बोर्ड का परीक्षा देने गई थी. उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर्स ने जांच करने के बाद 3 महीने की गर्भवती होने की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
छात्रा का कराया मेडिकल
बाड़मेर महिला थानाधिकारी अमृत सोनी ने बताया कि सोमवार (10 मार्च) को राजकीय अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल लाया गया. जांच में वह गर्भवती निकली, जिसपर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए तो नाबालिग ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. पीड़िता का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, नाबालिग के परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है.
अचानक छात्रा के पेट में होने लगा दर्द
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय नाबालिग 12वीं कक्षा में पढ़ती है. सोमवार को बोर्ड परीक्षा देने गई थी. परीक्षा के दौरान छात्रा के पेट में अचानक दर्द होने लगा. परिजन उसे लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचे. जांच में 3 महीने की गर्भवती होने की बात सामने आई. बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पीड़िता के पर्चा बयान के बाद पूरे मामले की जानकारी सामने आएगी. फिलहाल पीड़िता का बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: खाटूश्याम जाने की तैयारी में लगे थे पिता, कक्षा 5वीं की छात्रा ने कर लिया सुसाइड