विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2024

कालीसिंध के तेज बहाव में बाइक सहित 3 लोग बहें, एक महिला भी शामिल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान एक इलाके में तेज बहाव के चलते बाइक सहित 3 लोगों के बहने की खबर सामने आई, जिसके बाद एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुट गई हैं. 

कालीसिंध के तेज बहाव में बाइक सहित 3 लोग बहें, एक महिला भी शामिल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटनास्थल की तस्वीर

Rajasthan News: झालावाड़ के नजदीक गागरोंन में काली सिंध नदी की पुलिया पर थोड़े से पानी में नदी पार करते समय बाइक सवार 3 लोग बह गए. 3 में से फिलहाल एक की पहचान हुई है, बाकी एक महिला एक पुरुष अज्ञात बताए जा रहे हैं. घटना के दौरान वहां मौजूद ईद मोहम्मद ने बताया कि तीनों लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर गागरोन से मंडावर की तरफ जाने के लिए निकले थे. थोड़ा सा दूर जाकर पुलिया पर उनकी बाईक असंतुलित हो गई और वह पानी में जा गिरें.

सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए लापता हुए तीनों लोगों को ढ़ूंढ़ने का प्रयास जारी है, लेकिन नदी में बहाव बहुत तेज है. ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन किसी कठिन चुनौती से काम नहीं है.

मंडावर थाना अधिकारी महावीर वर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिया पार करते समय जो तीन लोग बहे हैं उसमें एक युवक की पहचान झालावाड़ के बरेड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय मनीष के रूप में हुई है. जबकि एक महिला और एक पुरुष के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कौन थे?

जान जोखिम में डालकर किया बचाने का प्रयास

प्रत्यक्षदर्शी एवं डूबने वालों को बचाने का तक प्रयास करने वाले ईद मोहम्मद और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो लोग जिनमें एक महिला शामिल थी वह झालावाड़ की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे तथा पुलिया पर पानी होने के चलते वह पुलिया पर रुक गए तथा उन्होंने किसी को फोन किया. ऐसे में नदी के उस पार से एक युवक पैदल पुलिया पार करके आया तथा तीनों ने यहां बैठकर कुछ देर बातचीत की और फिर मोटरसाइकिल पर सवार होकर चल दिए.

पानी का बहाव में बहते चले गए 

मोटरसाइकिल युवक चल रहा था. इस दौरान लगभग आधी से ज्यादा पुलिया पार करने के बाद बाइक असंतुलित हो गई, तीनों बाइक से गिर गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों को पानी में बहता देखकर गागरोन निवासी युवक ईद मोहम्मद तुरंत पानी में कूदा और बहते हुए लोगों तक जा पहुंचा. जहां उसने तीनों को बाहर खींचने का प्रयास किया. लेकिन नदी का बहाव बहुत तेज होने के चलते सभी पानी के बहाव में बहते चले गए और पुलिया से लगभग डेढ़ 200 फीट से अधिक दूरी तक बह गए.

ईद मोहम्मद ने बताया की वहां जाने से पहले महिला डूब गई थी, जबकि दोनों पुरुष उसको पकड़े हुए थे और वह दोनों को बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे. ईद मोहम्मद ने बताया कि दोनों पुरुषों ने उसके बनियान को भी कसकर पकड़ लिया. ऐसे में जब उसने दोनों पुरुषों को बाहर खींचने का प्रयास किया तभी वह भी छूट कर बह गए. ईद मोहम्मद के पीछे कुछ और लोग भी नदी में कूद गए थे, जिनकी सहायता से ईद मोहम्मद बाहर निकाल पाया.

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

मौके पर पहुंचे मंडावर थाना अधिकारी महावीर वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलने का तुरंत पश्चात वह टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे, लोगों से जानकारी लेकर तुरंत बचाव दलों को बुलाया गया है. जिनके माध्यम से नदी में बहे लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज है. ऐसे में सर्च ऑपरेशन चलाने में बड़ी मुश्किल हो रही है. एसडीआरएफ की टीम तथा पुलिस के जवान पानी में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद राजस्थान में भी सख्ती, अलवर में 12 कोचिंग को नोटिस, डूंगरपुर में 3 सेंटर सील

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close