Bundi Witch: महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला राजस्थान के बूंदी जिले का है. जहां से शुक्रवार को एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर उसे बुरी तरह से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने तेज एक्शन करते हुए शनिवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले में बूंदी के एसपी ने कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
महिला को गर्म भालों से दागा गया था
दरअसल महिला को डायन बता उसके शरीर को लोहे के गर्म भालों से दागा गया था. आरोपियों ने महिला के पूरे शरीर को काले कोयले से रंग दिया था. बालों को नोचा भी था. उसे पेड़ से बांधकर रखा और पूरे गांव में भी घुमाया गया. इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक (भोपा) सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पीड़िता के परिजन भी शामिल है.
करीब आधा दर्जन अन्य को डिटेन कर उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों की इस हैवानियत से महिला की जिंदगी अब दांव पर लगी हुई है. महिला को बूंदी अस्पताल से देवली फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया है. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
एसपी ने कहा- आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई
इधर मीडिया से बातचीत करते हुए बूंदी एसपी राजेंद्र कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले में डायन प्रथा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी राजेंद्र कुमार का कहना है कि परिवार अंधविश्वास के चक्कर में उसे स्थान तक पहुंच गया और भोपे ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है.
एसपी ने लोगों ने किया अपील- अंधविश्वास में नहीं पड़े
एसपी ने लोगों से अपील की कि इस तरह अंधविश्वास में ना पड़े. भोपा लंबे समय से यहां पर लोगों के इलाज का दावा करता है. ग्रामीण लोग बीमारी से परेशान होकर उनकी बातों में आ जाते हैं. ऐसा ही पीड़ित परिवार के साथ हुआ. हालांकि शनिवार को गांव में देवता के स्थान पर कोई नहीं था और सन्नाटा पसरा हुआ था. एनडीटीवी इंडिया की टीम भी इस गांव में पहुंची. जहां पर हमने ग्रामीणों से बात की.
डायन प्रथा अधिनियम में मामला दर्जः एसपी
बूंदी एसपी राजेंद्र मीणा ने बताया कि पीड़िता नंदू बाई अपने परिजनों के साथ 27 नवंबर को हिंडोली थाना आई थी. रिपोर्ट देते हुए बताया था कि 24 नंबर को नंदू बाई की मौसी की लड़की राधा बाई का पेट अधिकांश समय से दर्द रहता है. राधाबाई अधिकतर बार जहाजपुर क्षेत्र से हिंडोली के देवी जी का थाना पंचायत के खासहाली का झोपड़ा में बापजी के स्थान पर आती थी. वहां से भोपा ने बताया कि उसका पेट दर्द इस वजह से होता है कि उसकी मौसी नंदू बाई के शरीर में बुरी आत्मा है और वही पेट में आती है.
तांत्रिक के बहकावे से महिला के साथ दरिंदगी
इस भोपा यानी तांत्रिक द्वारा नंदू बाई के शरीर में बुरी आत्मा बात कर उसे वहां पर बुलाया गया. इस पर परिवार के लोग नंदू बाई को डायन बताकर भोपा के पास लेकर गए. यहां पर भोपा ने महिला पर डायन बताकर उसके साथ तांत्रिक क्रियाएं को किया और जगह-जगह से लोहे के भाले और चिमटे से उसे दाग दिया. उसके बाल काटे गए और उसे प्रताड़ित किया गया.
महिला की हालत गंभीर, जयपुर रेफर
इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला का मेडिकल करवाया गया. पीड़ित महिला के शरीर में जगह जगह दागा गया है. हालत गंभीर होने से उसे जयपुर रेफर कर दिया है. हमने भी मौके पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. पूरे मामले में आरोपी भोपा बाबूलाल और उसके साथी महिला के परिजनों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है डायन प्रथा अधिनियम के तहत इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
NDTV से ग्रामीण बोले- कार्रवाई सख्ती से हो
बहन की बेटी के पेट दर्द का इलाज करवाने के लिए अंधविश्वास की जद में आई महिला आज अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. एक तरफ महिला ने सोचा था कि उसकी भतीजी का इलाज हो जाएगा लेकिन कथित भोपे ने महिला की जान ही जोखिम में डाल दी. उसे 24 घंटे से ज्यादा समय तक प्रताड़ित किया गया. एनडीटीवी की टीम पीड़िता के गांव में पहुंची.
पीड़िता के परिजन बोले- गांव में कई लोग हुए शिकार
पीड़िता के रिश्तेदारों ने मांग की है कि मामले में ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और महिला को इंसाफ मिले. महिला की हालत गंभीर है. ग्रामीणों ने कहा कि लोगों में जागरूकता का अभाव है जिसके चलते वह इस विज्ञान के युग में भी अंधविश्वास में अपना विश्वास रखते हैं. हमारे गांव में एक गिरोह सक्रिय है जो लोगों को अंधविश्वास कै चक्रव्यूह में धकेलना का काम कर रहा है. हमारे गांव में भी कई लोग शिकार हो चुके हैं लेकिन कठोर कार्रवाई नहीं होने के चलते इसी तरह से हालात बने हुए.
यह भी पढ़ें - बूंदी में बुजुर्ग महिला को डायन बता सलाखों से दागा, गर्म भालों से जगह-जगह झुलसाया; सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया