विज्ञापन

Rajasthan: खेल-खेल में 5 साल के बच्चे ने दबाया देसी कट्टे का ट्रिगर, जमीन पर धड़ाम से गिरते ही पलभर में हुई मौत

Rajasthan news: कोटपूतली जिले के विराटनगर इलाके के छितौली का बरड़ा गांव में 5 साल के मासूम की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया.

Rajasthan: खेल-खेल में 5 साल के बच्चे ने दबाया देसी कट्टे का ट्रिगर, जमीन पर धड़ाम से गिरते ही पलभर में हुई मौत
5 साल का मासूम देवांशु

kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. विराटनगर इलाके के छितौली का बरड़ा गांव में 5 साल के मासूम की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. 5 साल के मासूम देवांशु उर्फ ​​देवायुष की देसी पिस्तौल से खेलते समय गोली लगने से मौत हो गई.

घर पर अकेला खेल रहा था देवांशु 

जानकारी के मुताबिक, देवांशु घर पर अकेला खेल रहा था. इसी दौरान उसे घर में रखे एक बक्से में अवैध हथियार मिला. खेलते-खेलते उसने ट्रिगर दबा दिया और गोली सीधी उसकी कनपटी में जा लगी.  गोली लगते ही मासूम लहूलुहान होकर गिर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा

घटना के वक्त बच्चे के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. जैसे ही आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी, वे मौके पर पहुंचे. और घर में पड़े मासूम देवांशु के शव को देख कर सिहर उठें. जिसके बाद उन्होंने माता-पिता और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिससे विराटनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

पिता चलाते थे डिफेंस अकादमी

महज 5 साल की उम्र में मासूम बच्चे की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है. परिजनों का कहना है कि देवांशु परिवार की इकलौती उम्मीद था. देवांशु के पिता मुकेश पहले डिफेंस अकादमी चलाते थे, बाद में उन्होंने अकादमी बंद कर दी और अपनी पत्नी के साथ गाना शुरू कर दिया.अचानक हुई इस दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bomb Threat: जयपुर के दो स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट पर पुलिस और एजेंसियां

यह भी पढ़ें: Rajasthan Assembly LIVE: सदन की कार्यवाही प्रश्‍नकाल से शुरू, किरोड़ी बोले- यूरिया की नहीं होगी कमी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close