विज्ञापन
Story ProgressBack

उदयपुर में डकैती की साजिश रच रहे 8 बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार भी जब्त; कई पर 30 से अधिक केस

उदयपुर में पुलिस ने डकैती की साजिश रह रहे 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से हथियार भी जब्त किए हैं. गिरफ्तार बदमाशों में से कई पर 30 से अधिक मामले दर्ज है.

Read Time: 3 min
उदयपुर में डकैती की साजिश रच रहे 8 बदमाश गिरफ्तार, कई हथियार भी जब्त; कई पर 30 से अधिक केस
उदयपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 8 आरोपी.

Udaipur Crime News: उदयपुर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी ढिकली हाईवे रोड पर स्थित एक डकैती की वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 6 अवैध देशी पिस्टल, 20 कारतुस एक कार और स्कूटी भी बरामद की है. एसपी योगेष गोयल ने बताया कि शनिवार को जिला स्पेशल टीम को जरिए मुखबिर विशेष के सूचना प्राप्त हुई कि सुरजपोल थाने का हिस्टीशीटर मुज्जफर उर्फ गोगा अपने 7-8 साथियो के साथ नेशनल हाईवे 27 ढिकली प्लानिंग सुनसान स्थान पर में बैठ कर डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

सूचना मिलने पर प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी मय जाब्ता कार्यवाही हेतु रवाना हुए. और मौके पर पहुंच कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान इन बदमाशों ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. पकड़े गए बदमाशों क तलाशी के दौरान इनके पास से 6 अवैध देशी पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

इस मामले में पुलिस ने मुज्जफर उर्फ गोगा, मौहम्मद शेरू उर्फ बाबू, राजु उर्फ राजकुमार, शराफत उर्फ चुहिया, विजय उर्फ चंदन, नारू उर्फ नरेश, मनोहर लाल और दुर्गेेश मेघवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी  अवैध हथियार अपने पास रख उदयपुर शहर एंव आस पास मे कोई वारदात कर अपना वर्चस्व जमाने की फिराक मे थे. 

उदयपुर पुलिस ने इन 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार

1- मुज्जफर उर्फ गोगा, पुलिस थाना सुरजपोल का हिस्ट्रीशीटर. पूर्व मे हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, लूट, लड़ाई झगड़ा-मारपीट, अपहरण, एन.डी.पीएस एक्ट के तहत कुल 40 प्रकरण दर्ज
2-  मोहम्मद शेरू उर्फ बाबू के विरुद्ध हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, लूट, मारपीट, जुआ, नकबजनी, विस्फोटक अधिनियम, अपहरण, छेडछाड के कुल 39 प्रकरण दर्ज होकर चालान हुए है.
3- सलूम्बर निवासी राजकुमार मीणा उर्फ राजू के खिलाफ चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास, लडाई झगडा-मारपीट, उद्यापन, अवैध हथियार, आगजनी, अवैध शराब, डकैती के कुल 34 प्रकरण दर्ज हो चालान हुए है.
4- सराफत उर्फ चूहिया के विरुद्ध हत्या का प्रयास, लूट, जुआ, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, अवैध हथियार के कुल 12 प्रकरण दर्ज हो चालान हुए है.
5- नारू उर्फ नरेश के खिलाफ नकबजनी, चोरी, डकैती की योजना, अपहरण, लूट, लड़ाई-झगड़ा मारपीट के कुल 7 प्रकरण दर्ज हो चालान हुए है.
6- झारखंड हाल निवासी भीलूड़ा ,गुजरात विजय उर्फ चन्दन उर्फ जीजा पासवान के विरूद्व अवैध हथियार के कुल 06 प्रकरण दर्ज हो कर चालान हुए है.
7 -अभियुक्त मनोहर मेघवाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के कतह कुल 02 प्रकरण दर्ज हो चालान हुए है.
8- अभियुक्त दुर्गेश मेघवाल

यह भी पढ़ें - उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर पर दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 अब भी फरार
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close