विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 26, 2023

विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान पहुंचे गुजरात के 80 भाजपा विधायक, बूथस्तर पर पार्टी को कर रहे मजबूत

पार्टी ने जिन कमज़ोर बूथों को चिह्नित किया है उन बूथों पर विधायक कार्यकर्ताओं और बूथ के लोगों से संपर्क कर, उन्हें मज़बूत करने का प्रयास करेंगे. 

Read Time: 2 min
विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान पहुंचे गुजरात के 80 भाजपा विधायक, बूथस्तर पर पार्टी को कर रहे मजबूत
बैठक में मौजूद विधायक
BANSWARA:

राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बूथ और शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सक्रिय करने के लिए गुजरात के विधायकों की एक बड़ी फौज राजस्थान के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में उतार दी है. पार्टी ने जिन कमज़ोर बूथों को चिन्हित किया है उन बूथों पर विधायक कार्यकर्ताओं और बूथ के लोगों से संपर्क कर, उन्हें मज़बूत करने का प्रयास करेंगे. 

बांसवाड़ा नगर मंडल के बूथ पर बैठक लेने आए गुजरात के मनासा से विधायक जयंती भाई पटेल के अनुसार गुजरात के लगभग 80 विधायक इन दोनों राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आगामी विधानसभा के लिए काम कर रहे हैं.  हम  रोजाना करीब एक दर्जन से अधिक बूथ केंद्रों पर जाकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से संवाद कायम कर उनको सक्रिय कर रहे हैं.  केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां के बारे में भी कार्यकर्ताओं को जानकारी देकर उनको घर-घर तक पहुंचा रहे हैं. 

वागड़ क्षेत्र पर अधिक फोकस

वागड़ क्षेत्र के बांसवाड़ा,डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के हज़ारों आदिवासी परिवार और अन्य लोग गुजरात में रोजगार के लिए जाते हैं और गुजरात और वागड़ की एक जैसी संस्कृति के चलते इस इलाक़े में भारतीय जनता पार्टी के गुजरात के विधायकों की अधिक मांग रहती है. जो पलायन करने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. इसी के चलते हर विधानसभा क्षेत्र में एक -एक विधायक को यह जिम्मेदारी दी गई है जो अगले दो माह तक जारी रहेगी. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close