राजस्थान में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बूथ और शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सक्रिय करने के लिए गुजरात के विधायकों की एक बड़ी फौज राजस्थान के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में उतार दी है. पार्टी ने जिन कमज़ोर बूथों को चिन्हित किया है उन बूथों पर विधायक कार्यकर्ताओं और बूथ के लोगों से संपर्क कर, उन्हें मज़बूत करने का प्रयास करेंगे.
बांसवाड़ा नगर मंडल के बूथ पर बैठक लेने आए गुजरात के मनासा से विधायक जयंती भाई पटेल के अनुसार गुजरात के लगभग 80 विधायक इन दोनों राजस्थान के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आगामी विधानसभा के लिए काम कर रहे हैं. हम रोजाना करीब एक दर्जन से अधिक बूथ केंद्रों पर जाकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से संवाद कायम कर उनको सक्रिय कर रहे हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां के बारे में भी कार्यकर्ताओं को जानकारी देकर उनको घर-घर तक पहुंचा रहे हैं.
वागड़ क्षेत्र पर अधिक फोकस
वागड़ क्षेत्र के बांसवाड़ा,डूंगरपुर और प्रतापगढ़ के हज़ारों आदिवासी परिवार और अन्य लोग गुजरात में रोजगार के लिए जाते हैं और गुजरात और वागड़ की एक जैसी संस्कृति के चलते इस इलाक़े में भारतीय जनता पार्टी के गुजरात के विधायकों की अधिक मांग रहती है. जो पलायन करने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. इसी के चलते हर विधानसभा क्षेत्र में एक -एक विधायक को यह जिम्मेदारी दी गई है जो अगले दो माह तक जारी रहेगी.