विज्ञापन

Sachin Pilot: 'जिलाध्यक्षों को अब राजनीतिक ताकत दी जाएगी', कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन से पहले बोले पायलट

पायलट ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से खोखला कर रही है. पूरे देश में जनचेतना जगाने की आवश्यकता है, और कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर विश्वास हासिल करेंगे.

Sachin Pilot: 'जिलाध्यक्षों को अब राजनीतिक ताकत दी जाएगी', कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन से पहले बोले पायलट

Congress National General Secretary Sachin Pilot: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने गुजरात में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यसमिति बैठक के दौरान प्रेस वार्ता की. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि सरदार पटेल व महात्मा गांधी की धरती से कांग्रेस पार्टी आने वाले राजनीतिक संघर्षों के लिए नई रणनीति और ऊर्जा लेकर निकलेगी.

न्यायपथ नामक प्रस्ताव होगा अधिवेशन का केंद्र

पायलट ने बताया कि “न्यायपथ” नामक प्रस्ताव पर सभी सदस्यगण विचार-विमर्श कर रहे हैं. इस प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस आने वाली चुनौतियों, विपक्ष की आवाज़ को दबाने की रणनीति, और जनतंत्र पर बन रहे दबावों के विरुद्ध अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करेगी.

2025 को घोषित किया संगठनात्मक वर्ष

सचिन पायलट ने कहा 2025 कांग्रेस का संगठनात्मक वर्ष है. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में यह वर्ष बूथ स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक संगठन को सशक्त करने का वर्ष होगा. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी उदयपुर डिक्लेरेशन को हर स्तर पर लागू कर रही है, जिसमें युवाओं, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को संगठन में प्रतिनिधित्व देने की बात कही गई है.

जिलाध्यक्षों को मिलेगी और ताकत

राहुल गांधी के हाल ही में देशभर के जिलाध्यक्षों से संवाद किए जाने का उल्लेख करते हुए पायलट ने कहा, जिलाध्यक्षों को अब राजनीतिक ताकत दी जाएगी, उनकी जवाबदेही तय की जाएगी और उन्हें ब्लॉक व बूथ स्तर तक सक्रिय किया जाएगा. उन्होंने संकेत दिया कि अधिवेशन के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

भाजपा पर साधा निशाना

पायलट ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से खोखला कर रही है. पूरे देश में जनचेतना जगाने की आवश्यकता है, और कांग्रेस कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर विश्वास हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना की पक्षधर है और राहुल गांधी स्वयं इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. जो गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासी हैं, उन्हें न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी मजबूती से खड़ी है.

यह भी पढ़ें - कभी JNU में कंडोम की संख्या बताई, भाजपा से भी हुए थे बाग़ी, कौन हैं विवादों के 'साथी' ज्ञानदेव आहूजा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close