विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2023

जैसलमेर के सेल्वी में सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में लगी भीषण आग 1 KM इलाक़े में फैली, काफी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया गया

डिफेन्स पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और सेना के जवान नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं.

जैसलमेर के सेल्वी में सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में लगी भीषण आग 1 KM इलाक़े में फैली, काफी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया गया
पोकरण के सेल्वी गांव के पास सेना की फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में भीषण आग
JAISALMER:

रविवार देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 102 किलोमीटर दूर पोकरण के सेल्वी गांव के पास सेना की फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में भीषण आग लगेे का मामला सामने आया है. जहां देर शाम अचानल फायरिंग रेंज में ग्रामीणों को धुआँ उठता हुआ नजर आया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फोन के ज़रिये दी. हालांकि काफी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया है.

डिफेन्स पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के आसपास के गांव गोमट के क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है .स्थिति नियंत्रण में है और सेना के जवान नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं. किसी जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

तेज हवाओं के कारण यह छोटी सी आग ने विकराल रूप ले ले लिया था. जानकारी के अनुसार यह आग फायरिंग रेंज में 1 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैल चुकी है. हालांकि सेना के जवान व दमकल की टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जिस पर अब क़ाबू पा लिया गया है.

रात में सूचना मिलने पर पोकरण उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार,पोकरण थानाधिकारी दिनेश लखावत पोकरण शहर से सेल्वी गाँव के पास फायरिंग रेंजपहुंचे थे. वहीं सेना के अधिकारियों से भी सम्पर्क साधा गया.दो ट्रक भरकर सेना के जवान मौक़े पर पहुँचे और आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए. वहीं पोकरण नगर परिषद की फायर ब्रिगेड भी मौक़े के लिए रवाना हुई लेकिन फायरिंग रेंज क्षेत्र में रेतीले रास्ते में फंस गई. जिसके बाद जैसलमेर शहर से 2 फायर ब्रिगेड को भी मौक़े पर बुलवाया गया है.

तेज हवाओं के कारण यह छोटी सी आग ने विकराल रूप ले ले लिया था. जानकारी के अनुसार यह आग फायरिंग रेंज में 1 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैल चुकी है. हालांकि सेना के जवान व दमकल की टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जिस पर अब क़ाबू पा लिया गया है.

पोकरण उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि पोकरण - गोमट के बीच सेल्वी गांव के पास सेना की फिल्ड फायरिंग रेंज में आग लगी है,जो कि तेज हवाओ के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया है.यह आग लगभग 1 किलोमीटर से अधिक इलाक़े में फैली गई है. हालांकि अब तक आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close