विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2024

Rajasthan: भारतीय सीमा में पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने एक को मार गिराया

पाकिस्तान की तरफ से पहले भी कई बार भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी की कोशिश की जाती रही है ऐसे में सर्च अभियान द्वारा पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं अन्य संदिग्ध लोग इस इलाके में आये तो नहीं हैं. इसके साथ-साथ ग्रामीणों को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा गया है.

Rajasthan: भारतीय सीमा में पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने एक को मार गिराया
सीमा पर गश्त करते BSF के जवान (प्रतीकात्मक फोटो)

Pak infiltrator killed On Border: भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को घुसपैठ करते मार गिराया है. बीती रात हुई इस घटना के बाद इलाके में BSF ने सर्च अभियान चलाया है. आज पाकिस्तानी रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की जायेगी. BSF के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला केसरीसिंहपुर थाना इलाके का है जहां सुंदरपुरा BOP के पास बीती रात बीएसएफ के जवानों की पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. इस पर बीएसएफ के जवानों ने इस व्यक्ति को चेतावनी दी लेकिन यह व्यक्ति नहीं रुका. इस पर बीएसएफ के जवानो ने फायरिंग कर दी. BSF के जवानों  की और से कुल नौ राउंड फायर किये गए जिससे इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक़ मारे गए पाक घुसपैठिए की उम्र करीब तीस वर्ष है. अभी घुसपैठिए का शव अंतरराष्ठ्रीय सीमा और तारबंदी के बीच पड़ा हुआ है  

बीएसएफ ने चलाया सर्च अभियान 

इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस पाक घुसपैठिए के पास किसी संदिग्ध सामान होने की बात अभी सामने नहीं आयी है. हालांकि बीएसएफ के आधिकारिक बयान के बाद ही स्तिथि साफ़ होगी. इस घटना के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है और लोगों से पूछताछ की जा रही है. पाकिस्तान की तरफ से पहले भी कई बार भारतीय सीमा में मादक पदार्थो की तस्करी की कोशिश की जाती रही है ऐसे में सर्च अभियान द्वारा पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं अन्य संदिग्ध लोग इस इलाके में आये तो नहीं हैं. इसके साथ-साथ ग्रामीणों को भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा गया है.

आज होगी फ्लैग मीटिंग 

जानकारी के मुताबिक़ आज पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग आयोजित की जाएगी. फिलहाल मौके पर बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी पहुंचे हुए हैं.

यह भी पढ़ें - कोटा में शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, 14 बच्चे करंट की चपेट में आए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Rajasthan: भारतीय सीमा में पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने एक को मार गिराया
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close