Ajmer: अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्रों से आंसर शीट जांच करवाने के मामले में जल्द सख्त कार्रवाई हो सकती है. पिछले सप्ताह इस यूनिवर्सिटी की एक परीक्षा की कॉपियां जांचने का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद भारी हंगामा हुआ. छात्र संगठनों एबीवीपी और एनएसयूआई ने भारी विरोध कर आरोप लगाया कि ऐसी अनियमितताएं योग्य छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि इस मामले में जांच की गई है और इसमें नागौर के एक शिक्षक की पहचान की गई है. साथ ही वायल वीडियो में नज़ आनेवाले एक युवक और युवती की भी पहचान कर ली गई है. समझा जाता है कि इस मामले में जल्द सख़्त कार्रवाई हो सकती है.

जल्द होगी सख्त कार्रवाई
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुनील कुमार टेलर ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बताया कि इस प्रकरण में नागौर शहर के एक शिक्षक की पहचान कर ली गई है. साथ ही, वीडियो में शिक्षक के साथ नजर आ रहे दोनों छात्रों को भी चिह्नित कर लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह कृत्य विश्वविद्यालय के परीक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन है और मामले में जल्द ही नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा सकती है. प्रशासन के इस बयान के बाद पूरे विश्वविद्यालय परिसर में हलचल तेज हो गई है.
वीडियो में हंसते हुए कॉपी जांच कर रहे छात्र
पिछले सप्ताह सामने आए इस वायरल वीडियो में बीए प्रथम वर्ष, सेमेस्टर-2 के हिस्ट्री ऑफ इंडिया विषय की उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई दे रही थीं. वीडियो में परीक्षा की तारीख, विषय का नाम और विश्वविद्यालय का लोगो भी स्पष्ट नजर आ रहा था. वीडियो में दिख रही उत्तरपुस्तिकाओं पर लिखे जवाब 12 नवंबर को हुए प्रश्नपत्र से मेल खाते थे. वीडियो में एक युवक और एक युवती कॉपियां चेक कर रहे थे और लगातार जवाबों को पढ़ते हुए परीक्षार्थी छात्रों के मज़ाक उड़ा रहे थे.
ये भी पढ़ें-: छात्र ही जांचने बैठ गए परीक्षा की कॉपियां! वीडियो हुआ वायरल तो यूनिवर्सिटी ने उठाया ये कदम
LIVE TV देखें