
राजस्थान में कई हिस्सों इस बार तेज़ बारिश की वजह से बाढ़ और जलभराव का संकट खड़ा हो गया है. इसके साथ ही कई जगहों पर इमारतें और मकान गिरने से दुर्घटनाएं हुई हैं. इस बार बारिश के दौरान कई जगहों पर सरकारी स्कूलों में हादसे हुए. इसी बीच डीडवाना में एक अलग ही तरह की घटना सामने आई है. वहां एक पुराना कुआं ही ढह गया जिसके बाद उस इलाके में लोग डर गए हैं और घर छोड़कर भाग गए हैं.
धमाके के साथ ढहा कुआं
डीडवाना जिले में भी इस बार भारी बारिश हुई जिससे वहां भी इमारतों को नुकसान पहुंचा. बारिश से डीडवाना के बडू इलाके में एक बहुत पुराना कुआं पूरा का पूरा ढह गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक बहुत तेज़ धमाके की आवाज़ आई. बाद में लोगों ने जाकर देखा तो पाया कि रिहाइशी इलाके में मौजूद पुराना कुआं समूचा ढह गया है. कुएं के आस-पास एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया था.
लेकिन इसके बाद लोगों ने एक और नज़ारा देखा जिसके बाद आस-पास के घरों के लोग डर गए. दरअसल कुआं जिस जगह था वहां एक बहुत बड़ा दायरा तो गड्ढे में बन ही गया, लेकिन साथ ही सतह पर दरारें भी नज़र आने लगीं. ये दरारें ढाणी की तरफ बढ़ रही थीं जहां लोगों के घर हैं.
देखिए :-

Photo Credit: NDTV
प्रशासन ने जारी की एडवाइज़री
इसके बाद आसपास के भयभीत लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद पटवारी भीयाराम और बडू की पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मुआयने के बाद स्थानीय लोगों के लिए एडवाइज़री जारी की है. आसपास के लोगों से कहा गया है कि बरसात के कारण जमीन गीली है और बार-बार ढह रही है, इसलिए लोग इस कुएं और उसके आसपास नहीं जाएं. इसके अलावा आसपास के घरों के लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें-: राजस्थान में फिर बारिश-तेज हवा की चेतावनी जारी, 3-4 और 5 सितंबर को भारी बारिश... जानें क्या है नया अलर्ट