
Amarnath Yatra Landslide: अमरनाथ यात्रा पर गई जोधपुर की एक महिला की लैंडस्लाइड के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. बुधवार देर शाम बालटाल मार्ग पर रेलपथरी क्षेत्र में हुई भारी भूस्खलन की चपेट में चार श्रद्धालु आ गए. बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु को बचाने के प्रयास में जोधपुर की 55 वर्षीय सोनादेवी खुद मलबे की चपेट में आ गईं. हादसे में घायल अन्य यात्रियों को तुरंत बेस कैंप अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनादेवी को मृत घोषित कर दिया.
शव श्रीनगर से हवाई मार्ग से जयपुर लाया जाएगा
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनादेवी 8 जुलाई को जोधपुर से नौ महिलाओं के एक समूह के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुई थीं. बुधवार देर रात परिवार को फोन पर इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. सोनादेवी का शव श्रीनगर से हवाई मार्ग से जयपुर लाया जाएगा, जिसके बाद एंबुलेंस के जरिये सड़क मार्ग से जोधपुर के चांदपोल बड़ी भील बस्ती स्थित उनके निवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा.
मां हर साल धार्मिक यात्राओं पर जाया करती थीं- बेटा
एनडीटीवी की टीम गुरुवार सुबह सोनादेवी के घर पहुंची, जहां उनके पुत्र गोविंद और परिजनों से बातचीत की गई. गोविंद ने बताया कि उनकी मां हर साल धार्मिक यात्राओं पर जाया करती थीं, लेकिन इस बार अमरनाथ यात्रा उनकी आखिरी यात्रा साबित हुई. उन्होंने कहा,'' जब मां यात्रा के लिए निकली थीं, तो मन में एक उम्मीद थी कि बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगी, हमें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि मां अब हमारे बीच नहीं हैं.''
यह भी पढ़ें-जयपुर के पास जमवारामगढ़ में स्कूल बस हादसे का शिकार, दर्जन भर बच्चे हुए घायल