विज्ञापन

रणथंभौर में बाघ के साथ सेल्फी लेने पर फंसा युवक, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते ही मचा बवाल

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में कुछ माह पूर्व एक ग्राम सेवक भी गाड़ी से उतरकर बाघ के साथ सेल्फी लेने जा पहुंचा था, जिस पर टाइगर ने हमला कर दिया.

रणथंभौर में बाघ के साथ सेल्फी लेने पर फंसा युवक, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते ही मचा बवाल
कार की बोनट पर बैठ बाघ के नजदीक जाकर सेल्फी खिंचाते युवक की तस्वीर वायरल हो गई
NDTV

राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों के हमलों में कई लोगों की मौत के बाद भी सुरक्षा को लेकर लापरवाही के मामले बंद नहीं हो रहे. रणथंभौर में कुछ महीने पहले त्रिनेत्र गणेश मंदिर के रास्ते पर बाघों के हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से इस मशहूर बाघ अभयारण्य में सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर काफी बहस हुई. लेकिन इसके बावजूद वहां अनियमितताओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला एक युवक का बाघ के बिलकुल नज़दीक जाकर सेल्फी लेने का आया है.

बाघ के साथ फोटो वायरल होने पर मचा हड़कंप

रणथंभौर में लापरवाही के एक नए मामले में कुछ युवकों ने जंगल में गाड़ी से उतरकर तस्वीरें खिंचाईं. इनमें से एक युवक ने गाड़ी की बोनट पर बैठकर टाइगर के साथ सेल्फी ली. इसके बाद इन युवकों के रणथंभौर टाइगर सफारी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. लेकिन, सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होते ही वन महकमे में हड़कंप मच गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए रणथंभौर के अधिकारियों ने जांच के आदेश जारी किए. उपवन संरक्षक प्रथम ने प्रकरण की जांच खंडार क्षेत्रीय वन अधिकारी को सौंपी है. सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद जब विवाद बढ़ा तो जिस सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो पोस्ट किए गए थे, उन्हें डिलीट कर दिया गया. लेकिन, फोटो सोशल साइट से डिलीट किए जाने से पहले लोगों ने उन्हें सेव कर लिया और पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी ले लिया.

एक मुंडन समारोह के लिए सरकारी गाड़ी उपलब्ध करवाई गई थी

एक मुंडन समारोह के लिए सरकारी गाड़ी उपलब्ध करवाई गई थी
Photo Credit: NDTV

तस्वीर की जानकारी के सामने आते ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व के डीएफओ प्रथम रामानंद भाकर ने संज्ञान लिया औरखंडार क्षेत्रीय वन अधिकारी को जांच का आदेश दिया.

मुंडन के लिए गए थे रणथंभौर

खंडार क्षेत्रीय वन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को कुछ स्थानीय लोग खंडार रेंज स्थित प्रेत बाबा के स्थान पर मुंडन के लिए गए थे. वहां जडूल्या (मुंडन) के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध करवाया गया था. लेकिन, उस स्थान पर टाइगर का मूवमेंट देखा गया था. इसी दौरान एक बाघ दिखा तो कुछ लोगों ने फोटो खींचना शुरू कर दिया.

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर के साथ सेल्फी लेने के मामले सामने आ चुके हैं. कुछ माह पूर्व एक ग्राम सेवक गाड़ी से उतरकर टाइगर के साथ सेल्फी लेने जा पहुंचा था, जिस पर टाइगर ने हमला कर दिया. इस हमले में ग्राम सेवक घायल हो गया था. लेकिन ऐसी घटनाओं के बाद भी लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है, और दूसरी ओर वन विभाग भी लाचार दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु, अचानक सामने आ गया बाघ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close