
जिले के बीदासर कस्बे के भीड़-भाड़ वाले मण्डी बाजार में गुरूवार को दिनदहाड़े एक युवक ने 7 लाख का सोना लूटकर भाग गया. युवक ज्वैलरी शॉप पर सोना खरीदने के बहाने से आया था और मौका देखकर सोना छीनकर भाग गया. लूटे गए सोने की कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से मुख्य बाजार में दहशत फैल गई. गनीमत ये रहा कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक वारदात मंडी बाजार के स्वर्ण व्यवसायी विजय कुमार सोनी की स्वर्ण आभूषण की दुकान पर हुई, जहां सोना खरीदने पहुंचे एक अज्ञात युवक दुकानदार से लगभग 116 ग्राम से अधिक सोने की सिल्ली छीनकर भाग गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई जा रही है. वारदात को लेकर स्वर्ण आभूषण कारोबारियों में आक्रोश देखा गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अब सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है, जिसमें अज्ञात युवक की तस्वीर कैद हो गई है. खबर लिखे जाने तक सोना छीनकर भागे युवक का पता नहीं चल पाया है. आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय व्यापारी डीएसपी प्रहलाद राय व थानाधिकारी जगदीश सिंह से मिले और युवक की गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें-NCRB 2022: इन राज्यों में शत्रुता को बढ़ावा देने वाले अपराधों की संख्या में हुआ इजाफा, डेटा में खुलासा