
ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर एसीबी की टीम लगातार एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. हाल में बीते रविवार को BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. 20 लाख रुपये के रिश्वत मामले में अब बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. वहीं इससे पहले 28 अप्रैल को राजस्थान के बारां जिले में PWD विभाग के एग्जीक्यूटीव इंजीनियर अजय सिंह को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इंजीनियर ने पेंडिंग बिलों को पास कराने के एवज में 20 लाख रुपये रिश्वत की डील की थी. लेकिन शिकायत के बाद एसीबी ने 5 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
अब इस मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. एसीबी की टीम एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय सिंह के ठिकानों को खंगाल रही है. जिसके बाद उसके ठिकानों से 1.9 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी. वहीं अब सोमवार (5 मई) को कोटा में खोले गे 4 लॉकरों से 59 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
बेटी के लॉकर से मिले 15 लाख
28 अप्रैल को ट्रेप कार्रवाई के बाद आरोपी अजय सिंह को 29 अप्रैल को न्यायालय के आदेश द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था. वहीं आरोपी की खानातलाशी की जांच के क्रम में न्यायालय में 5 मई को आरोपी के लॉकर खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया. न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को बारां जेल से कोटा लाकर आरोपी की उपस्थिति में, लॉकर्स की तलाशी ली गई तो आरोपी के दो लॉकर में 15-15 लाख रुपये, जबकि बेटी के लॉकर में 15 लाख रुपये बरामद हुए. इसके अलावा स्वयं और बेटी के नाम संयुक्त लॉकर की तलाशी में 14 लाख रुपये बरामद हुए. यानी 4 लॉकर से कुल 59 लाख रुपये बरामद किये गए हैं.
1.09 करोड़ की संपत्ति पहले हो चुकी है जब्त
आरोपी इंजीनियर अजय सिंह के पास से एसीबी को पहले 1.09 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद हो चुकी है. जिसमें मकान से 2 लाख रुपये नकद, आरोपी और परिजनों के नाम पर 76 लाख रुपये की FD, सेविंग अकाउंट में 2 लाख रुपये, 7.5 लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी, 361 चांदी के सिक्के, 5 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी निवेश के रूप में, दो कार, एक स्कूटी और 8 लॉकर से बरामद की गई संपत्ति. यह सभी संपत्ति करीब 1.9 करोड़ रुपये की है.
वहीं एसीबी की ओर से बताया गया है कि जांच अब भी जारी है और आरोपी की अन्य संपत्तियों और निवेशों के बारे में जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: BAP विधायक की गिरफ्तारी के बाद रिश्वत के 20 लाख रुपये बरामद, शुरू होगा बड़े खुलासे का सिलसिला