विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2025

ACB Action: अजमेर में घूसखोर पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 8000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ ट्रैप

राजस्थान में साल 2025 के शुरुआत के साथ ही एसीबी की टीम ने भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

ACB Action: अजमेर में घूसखोर पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार, 8000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुआ ट्रैप

ACB Action: साल 2025 के शुरुआत के साथ ही राजस्थान के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसीबी की टीम ने अजमेर में ट्रैप कार्रवाई कर एक घूसखोर पटवारी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. बताया जाता है कि पटवारी के खिलाफ एसीबी की टीम को शिकायत मिली थी जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. वहीं 2 जनवरी को उसे गिरफ्तार किया गया है.

जमीन के लिए मांगे थे 10000 रुपये की रिश्वत

एसीबी के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की हैल्पलाइन नंबर 1064 पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी. इसमें का गया कि उसकी पैतृक कृषि भूमि का विरासत का नामान्तकरण खोलने के एवज में आरोपी पटवारी मुकेश चौधरी ने उससे 10000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. वहीं रिश्वत के लिए उसे परेशान किया जाने लगा. पटवारी ने उससे कहा था कि जब तक पैसे नहीं मिलता उसका काम नहीं किया जाएगा.

एसीबी ने बिछाया जाल

एसीबी टीम को शिकायत मिलने के बाद इसका सत्यापन कराया गया. इसके बाद एएसपी रूप सिंह द्वारा जाल बिछाकर ट्रैप कार्रवाई की गई. इसमें आरोपी पटवारी मुकेश चौधरी को परिवादी से 8000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. 

अब इस मामले में एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी जांच की जाएगी. पटवारी के कई ठिकानों को भी अब खंगाला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 3 महीने के अंदर 40 से ज्यादा ठिकानों पर IT की रेड, अलग व्यवसाय से जुड़े थे लोग

यह भी पढ़ेंः Rajasthan News: बूंदी में व्यापारी के घर चोरी, 65 तोला सोना, 25 किलो चांदी और 8 लाख रुपये कैश लेकर फरार हो गए चोर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close