
ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार सरकारी महकमों में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रहा है. वहीं एसीबी प्राइवेट आदमी पर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. दरअसल, एसीबी की टीम ने दो ऐसे प्राइवेट व्यक्ति को पकड़ा है जिसमें एक शख्स उदयपुर है, तो दूसरा शख्स चित्तौड़गाढ़ का है. दोनों ने ही BMW कार के पैसे निकलवाने के लिए और आरोपी के खिलाफ चालान पेश करवाने और मामले को निपटाने के लिए परिवादी से रिश्वत की मांग की थी.
बताया जा रहा है कि एसीबी चौकी जयपुर नगर तृतीय जयपुर इकाई ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी शांतिलाल सोनी जो चित्तौड़गढ़ के कपासन का रहने वाला है, उसे 3.50 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके साथ उदयपुर के ASP हितेश मेहता को भी गिरफ्तार किया गया है.
ASP रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर में एसीबी ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. यह गिरफ्तारी जयपुर नगर तृतीय इकाई की टीम ने एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की. आरोपी शांतिलाल सोनी बीएमडब्ल्यू कार की बिक्री से जुड़ी बकाया राशि दिलवाने और कोर्ट में दर्ज प्रकरण को प्रभावित करने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. शिकायतकर्ता ने एसीबी को जानकारी दी थी कि शांतिलाल सोनी और उदयपुर स्थित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट अगेंस्ट वुमन के एडीशनल एसपी हितेश मेहता, मिलकर तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. सत्यापन के दौरान यह रकम बढ़ाकर साढ़े तीन लाख रुपये तक पहुंच गई. एसीबी की ट्रैप टीम ने योजना बनाकर कार्रवाई की और शांतिलाल सोनी को 3.50 लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ASP के खिलाफ अलग से होगी जांच
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि शांतिलाल सोनी यह रकम एडीशनल एसपी हितेश मेहता के लिए ले रहा था. यही वजह है कि अब पुलिस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. एसीबी की कार्यवाहक महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने पुष्टि की है कि शांतिलाल सोनी से गहन पूछताछ जारी है और हितेश मेहता की भूमिका को लेकर अलग से अनुसंधान किया जाएगा. इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: सूट दिलाने के बहाने साली को बाजार ले गया जीजा, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप