विज्ञापन

ACB Action: नरेगा के नाम पर मांगी घूस, एसीबी ने 15 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा

एसीबी आरोपी व‍िक्रम कुमावत को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ल‍िया.

ACB Action: नरेगा के नाम पर मांगी घूस, एसीबी ने 15 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा
फाइल फोटो.

एसीबी ने टोंक में अलीगढ़ पंचायत सम‍ित‍ि के जेटीए (जूनियर टेक्नीकल असिस्टेंट) संविदाकर्मी व‍िक्रम कुमावत को र‍िश्‍वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. आरोपी को 15 हजार रुपए र‍िश्‍वत लेते हुए ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. आरोपी के ख‍िलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. श‍िकायत म‍िलने पर एसीबी ने कार्रवाई की. उसने 18 हजार रुपए घूस मांगा था. एसीबी जयपुर मुख्‍यालय के आदेश पर कार्रवाई हुई. आरोपी विक्रम कुमावत टोंक ज‍िले के गांबडी गांव का रहने वाला है, जो नीम का थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

मांगा रिश्ववत तो एसीबी से की शिकायत   

ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की ADGP स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB की टोंक इकाई को एक शिकायत म‍िली थी. श‍िकायतकर्ता ने बताया क‍ि उससे प‍िता को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत साल 2022-23 में खेत पर मेड़बंदी, तालाब की पाल मि‌ट्टी डालना, बागवानी, पशु आश्रय निर्माण कार्य कराना था. इसमें कुछ काम हो गया था और कुछ होना था. क‍िए गए काम की गस्‍टरोल भरी जा चुकी है.

रिश्वत नहीं देने पर करता था  परेशान 

इसके बाद पंचायत समिति अलीगढ़ का जेटीए व‍िक्रम कुमावत संव‍िदाकर्मी माप पुस्तिका (एम.बी.) भरने के ल‍िए 18 हजार रुपए घूस मांग रहा था. घूस नहीं देने पर परेशान कर रहा था. मामले की जांच में आरोपी ने 18 हजार रुपए मांगा. बाद में 15 हजार पर डील तय हुई.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज  

इसके बाद एसीबी के DIG महावीर स‍िंह राणावत के न‍ेतृत्‍व में टीएलओ झाबर मल ने आरोपी व‍िक्रम कुमावत को 15 हजार रुपए र‍िश्‍वत लेते रंगे हाथो ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. आरोपी के ख‍िलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: नरेश मीणा को लेकर अशोक गहलोत की भव‍िष्‍यवाणी, सीएम भजनलाल को दे डाली सलाह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close