विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2024

ACB Action: जैसलमेर में ACB ने सब-इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को 6 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, 10 हजार घूस मांगा था  

Rajasthan: जैसलमेर में ACB ने रामगढ़ थाने के एक सब इंस्पेक्टर और एक हेड कॉस्टेबल को दलाल के साथ घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. मंगलवार (12 नवंबर) रात कार्रवाई को अंजाम दिया.

ACB Action: जैसलमेर में ACB ने सब-इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को 6 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, 10 हजार घूस मांगा था  

Rajasthan:  जैसलमेर में ACB ने रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रामलाल जाट, हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण और दलाल अजयपाल सिंह को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. ACB के महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB को शिकायत मिली थी. शिकायत करने वाले ने बताया कि पुलिस 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रही है. 

पुलिस ने 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी   

शिकायतकर्ता पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर लिया है. आरोप है कि पुलिस बार बार उसकी दुकान की तलाशी लेकर परेशान करती है. आरोप लगाया कि पुलिस मुदकमे में मदद करने और बाइक छोड़ने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे हैं. ACB जयपुर द्वितीय के उपमहानिरीक्षक राहुल ने कार्रवाई के आदेश दिए. 

4 हजार ऑनलाइन फाेन-पे से लिया था  

जैसलमेर की एसीबी के एएसपी नरपतचंद की टीम ने शिकायत की जांच की. इसके बाद मंगलवार (12 नवंबर) रात को कार्रवाई की. रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रामलाल जाट, हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण और दलाल अजयपाल सिंह को 6 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.  कुल 10 हजार की रिश्वत में से 4 हजार ऑनलाइन फोन-पे से लिए गए थे. बाकी के 6 हजार कैश लेने के लिए बुलाया था. 

आरोपी से ACB कर रही पूछताछ

शिकायत की जांच के दौरान भी आरोपी हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मी नारायण परिवादी से 4 हजार रुपए ऑनलाइन लिए थे. दलाल अजयपाल सिंह को फोन-पे पर ट्रांसफर कराया था. अब पकड़े गए आरोपियों से अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव पूछताछ कर रही हैं. ACB इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.  

यह भी पढ़ें: राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड, जानें क्या बताई वजह?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close