ACB Action in Jodhpur: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार अलग-अलग विभागों में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर नकेल कस रही है. बीते दिन एसीबी की टीम ने बूंदी में SBI बैंक के फिल्ड ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था. वहीं मंगलवार (5 नवंबर) को एसीबी ने जोधपुर में छापेमारी की है. एसीबी ने यहां चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में छापेमारी की है. जिसमें एक क्लर्क को ट्रैप किया गया है.
चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में लिपिक को एसीबी की टीम ने ट्रैप किया है. जबकि एसीबी ने लिपिक को 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है. बताया जा रहा है कि विभाग में कान्ट्रैक्ट पर गाड़ी लगाने के एवज में लिपिक ने रिश्वत की मांग की थी. अब एसीबी की टीम लिपिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
20000 रुपये रिश्वत की मांग की थी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के वरिष्ठ सहायक स्टोर इंचार्ज नरेंद्र भारती को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यूडीसी नरेंद्र भारती द्वारा धवा निवासी परिवादी महेंद्र बिश्नोई के बिल पास करने की एवज में 20000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. जिसकी परिवादी ने 24 अक्टूबर को एसीबी स्पेशल यूनिट में शिकायत दी थी जिसके बाद एसीबी ने शिकायत की पुष्टि कर ट्रैप किया गया और 5000 की रिश्वत राशि लेते नरेंद्र भारती को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
दरअसल महेंद्र बिश्नोई द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफिस में अनुबंध पर गाड़ी लगाई हुई थी और स्टोर इंचार्ज द्वारा बकाया बिल को पास करने की आवाज में 20000 रुपये की मांग की जा रही थी. परिवादी को बार-बार परेशान किया जा रहा था जिसके बाद परिवादी ने एसीबी की स्पेशल यूनिट को इस मामले की शिकायत दी और शिकायत का सत्यापन होने के बाद में यह कार्यवाही की गई.
यह भी पढ़ेंः Bundi News: बूंदी में सरकारी शिक्षक की हत्या के बाद शहर में बवाल, कलेक्ट्रेट और अस्पताल छावनी में तब्दील