विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

ACB Action: ग्राम विकास अधिकारी 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रोबेशन पूरा होने में बाकी था एक महीना

ACB Action: एसीबी ने एक ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर किया है. आरोपी ने पीएम आवास योजना की किश्त जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. उसका सरकार नौकरी में प्रोबेशन पूरा होने में अभी एक महीना बाकी था.

ACB Action: ग्राम विकास अधिकारी 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रोबेशन पूरा होने में बाकी था एक महीना
ग्राम विकास अधिकारी 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB Action In Rajasthan: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने डूंगरपुर में एक ग्राम विकास अधिकारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, पीएम आवास की दूसरी और तीसरी किस्त जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. आरोपी ग्राम विकास अधिकारी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. 

पीएम आवास के लिए मांगी रिश्वत

डूंगरपुर एसीबी चौकी प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित  ने बताया कि एसीबी चौकी को 19 जून को वागदरी निवासी एक परिवादी ने शिकायत की थी. जिसमें उसने बताया था कि उसकी पत्नि के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है, पीएम आवास योजना की पहली किश्त 15,000 रुपये आ गई थी.

बाकाी किश्त की रकम बैंक खाते में आना बाकी था. जिस पर वागदरी पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी रितीक पटेल पीएम आवास योजना की दूसरी व तीसरी किश्त जारी करवाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. जिस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रोबेशन पूरा होने में बाकी था 1 महीना

इस पर आरोपी द्वारा परिवादी से एडवांस में 5000 रुपये की रिश्वत व दूसरी किश्त आने के बाद 10,000 रूपये लेने की सहमति देने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसीबी की टीम ने आज ग्राम विकास अधिकारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया और पंचायत में ही परिवादी से 5 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बड़ी बात है कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी का सरकारी नौकरी में प्रोबेशन पूरा होने में सिर्फ 1 माह ही शेष था. 

यह भी पढ़ें- 

अब तो हद हो गई! ACB एसपी से ही पुलिसकर्मियों ने मांगी ली रिश्वत, परिचय बताया तो उड़ गए होश

ACB Action: तहसील ऑफिस का वरिष्ठ सहायक व दलाल वकील 75000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, तहसीलदार पर भी जांच की आंच

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close