
ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) लगातार राजस्थान पुलिस विभाग के भ्रष्ट कर्मियों पर शिकंजा कस रही है. एसीबी अलग-अलग जिलों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार को लेकर नकेल कस रही है. इस दौरान उदयपुर में एसीबी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां एक ASI राजेश कुमार को ट्रैप किया गया और उसे 10000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एसीबी ने जाल बिछाकर ASI को पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि एसीबी के एडिशनल एसपी राजीव जोशी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए, ASI राजेश कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. ASI राजेश कुमार उदयपुर के प्रतापनगर थाने तैनात हैं.
15 हजार की रिश्वत की हुई थी मांग
बताया जा रहा है कि उदयपुर रेंज के एसीबी टीम को परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी. जिसमें कहा गया था कि पुलिस थाना प्रतापनगर के आरोपी ASI द्वारा परिवादी को पुलिस थाना प्रतापनगर उदयपुर पर दर्ज प्रकरण में परिवादी एवं उसकी कार का नाम निकालने की एवज में आरोपी द्वारा परिवादी से रिश्वत राशि 15,000 रूपये की मांग की गई एवं रिश्वत राशि नहीं देने पर परिवादी को जेल में बंद करने की धमकी दी गई. जिस पर रिश्वत राशि मांग सत्यापन किया गया. जिसमें आरोपी द्वारा परिवादी से रिश्वत राशि 15,000 रुपये की मांग कर 10,000 रुपये ग्रहण करने की सहमति देने की पुष्टि हुई.
जिस पर ए.सी.बी. कोटा के शिवराज, उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर के प्रभारी अधिकारी राजीव जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मंगलवार (27 मई) को पुलिस निरीक्षक और अन्य के द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश कुमार मीणा को परिवादी से अपनी मांग अनुसार 10,000 रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ कर रिश्वत राशि बरामद की गई.
एसीबी अब एएसआई के खिलाफ पूछताछ और अन्य तथ्यों की जांच कर रही है. जांच के बाद एसीबी और भी बड़े खुलासे कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: करौली CMHO कार्यालय में काम करने वाले सहायक पर यौन उत्पीड़न के आरोप, स्वास्थ्य विभाग ने किया APO