
ACB Action: राजस्थान में एसीबी की कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ तेजी से बढ़ रही है. हाल ही में कई विभागों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है. वहीं परिवादियों की लगातार शिकायतों पर एसीबी त्वरित कार्रवाई कर रही है. वहीं ताजा मामला कोचिंग सीटी कोटा में आया है. जहां एसीबी की टीम ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट में रेड किया है. यहां तहसीलदार और एक गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि कोटा एसीबी की टीम ने चेचट तहसीलदार भरत कुमार यादव और गार्ड दिनेश को ट्रैप किया है. साथ ही इन दोनों को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. एसीबी अब आगे की कार्रवाई भी कर रही है.
जमीन को लेकर मांगी थी रिश्वत
एसीबी के मुताबिक, परिवादी ने एसीबी की टीम को शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि परिवादी द्वारा क्रय की गई भूमि को औद्योगिक भूमि में कनर्वजन और समर्पण करवाने के लिए एक प्रार्थना पत्र तहसीलदार कार्यालय चेचट और एसडीएम कार्यालय रामंगजमंडी में ऑन लाईन अपलाई किया था जो कई दिनों से रोक कर रखा गया था और तहसीलदार चेचट द्वारा रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था. वहीं यह भी जानकारी मिली की इसमें गार्ड दिनेश भी शामिल है. एसीबी की टीम ने इस मामले का सत्यापन किया, जिसके बाद ट्रैप कार्रवाई की. इसी दौरान दोनों भी आरोपी एसीबी की ट्रैप में फंस गए. दोनों को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया है.
बताया जा रहा है कि एएसपी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. वहीं अब एसीबी की टीम तहसीलदार और गार्ड से मामले में गहन पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: अजमेर में वकील की गिरफ्तारी के बाद जोरदार हंगामा, कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन
यह भी पढ़ेंः Dholpur: 12 हजार के एडवांस ने ली मजदूर की जान, लाठी-डंडो से अधमरा कर पुलिया के पास था फेंका