
Jaisalmer School Accident: जैसलमेर के पूनमनगर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया. तेज हवाओं के चलते स्कूल गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है. गेट की चपेट में आने से मासूम छात्र ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, बच्चा स्कूल से बाहर निकल रहा था, तभी यह हादसा हो गया. इस हादसे में शिक्षक के दोनों पैर टूट गए हैं. घायल शिक्षक को राजकीय जवाहर हॉस्पिटल में रेफर किया गया. झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद इस मामले में भी लापरवाही सामने आई है. स्कूल का गेट 3 साल पहले टक्कर लगने के बाद जर्जर हो गया था. लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसकी अनदेखी की और मरम्मत नहीं करवाई थी.

विधायक के पैतृक गांव में यह हाल?
यह जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी का पैतृक गांव भी है. उनके पैतृक गांव की स्कूल के ऐसे हालात के बाद क्षेत्र ही नहीं, प्रदेश में चर्चा शुरू हो गई है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उनके गांव में यह हाल है तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में क्या हाल होंगे?
हादसा दोपहर करीब 1 बजे स्कूल की छुट्टी के दौरान हुआ. इस हादसे में पहली कक्षा के 9 वर्षीय छात्र अरबाज खान की मौत हो गई. जबकि शिक्षक अशोक सोनी बुरी तरह घायल हुआ है. उसके सिर और पेर में चोट आई है. टीचर अशोक सोनी का जवाहिर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः 'मैं उसी क्लास में थी, बाहर गई तभी...' बताते हुए रोने लगी झालावाड़ स्कूल की प्रिंसिपल - देखिए Video