विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2024

Akshay Kumar in Udaipur: राजस्थान पहुंचे अक्षय कुमार ने दान किए 1 करोड़ रुपये, बच्चों संग पूजा करके खिंचवाई फोटो

लेक सिटी में अक्षय फिल्म 'खेल-खेल में' की शूटिंग कर रहे हैं. बुधवार को वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास पहुंचे अक्षय कुमार ने सहयोग राशि के रूप एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. 

Akshay Kumar in Udaipur: राजस्थान पहुंचे अक्षय कुमार ने दान किए 1 करोड़ रुपये, बच्चों संग पूजा करके खिंचवाई फोटो
वनवासी कल्याण परिषद छात्रावास पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार

Akshay Kumar In Lake City: लेकसिटी उदयपुर में फिल्म 'खेल-खेल में' की फिल्म की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने वनवासी कल्याण परिषद के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपयए की सहायता राशि देने की की घोषणा की है. पिछले हफ्ते उदयपुर पहुंचे अक्षय लगातार शूटिंग कर रहे हैं.

लेक सिटी में अक्षय फिल्म 'खेल-खेल में' की शूटिंग कर रहे हैं. बुधवार को वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास पहुंचे अक्षय कुमार ने सहयोग राशि के रूप एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. 

बुधवार को अपने बिजी शेड्यूल के बीच अक्षय कुमार जिले के खेरवाड़ा स्थित वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास पहुंचे थे, जहां वो छात्रावास में पूजा-अर्चना के कार्यक्रम में भी शामिल हुए. वनवासी कल्याण परिषद के छात्रावास में रह रहे छात्र अक्षय कुमार को देखकर हुए खुश हो गए और उनके साथ सभी ने सेल्फी ली.

वनवासी कल्याण परिषद छात्रावास में छात्रों के साथ फोटो खिचवाते अभिनेता अक्षय कुमार

वनवासी कल्याण परिषद छात्रावास में छात्रों के साथ फोटो खिचवाते अभिनेता अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल खेल में' 2016 में रिलीज हुई इटालियन कॉमेडी फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रैंजर्स' की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू और वाणी कपूर भी हैं. इस फिल्म में फिल्म अभिनेता फरदीन खान कम बैक कर रहे हैं. मल्टीस्टारर फिल्म 'खेल-खेल में' आदित्य सील और एमी विर्क भी होंगे.

ये भी पढ़ें-फिल्म 'खेल-खेल में' की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंचे अक्षय कुमार, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close