विज्ञापन

Rajasthan: फिल्म जटाधारा के लिए अंबाजी मंदिर पहुंचे एक्टर रवि प्रकाश, सफलता के लिए मांगी प्रार्थना

Mount Abu Ambaji Mata Mandir: प्रसिद्ध दक्षिण अभिनेता रवि प्रकाश ने अपनी आगामी फिल्म 'जटाधारा' की सफलता के लिए बुधवार को माउंट आबू स्थित अंबाजी मंदिर में दर्शन किए।

Rajasthan: फिल्म जटाधारा के लिए अंबाजी मंदिर पहुंचे एक्टर रवि प्रकाश, सफलता के लिए मांगी प्रार्थना
Actor Ravi Prakash

Sirohi News: साउथ के मशहूर एक्टर रवि प्रकाश राजस्थान के सिरोही जिले में माउंट आबू की पहाड़ियों पर स्थित अंबाजी माता मंदिर पहुंचे. यहां माता के दर्शन कर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'जटाधारा' की सफलता के लिए प्रार्थना की. अभिनेता रवि प्रकाश ने अपनी आने वाली फिल्म 'जटाधारा' की शूटिंग आबू रोड के मावल स्थित ग्रोथ सेंटर के तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में शुरू कर दी है. शूटिंग से पहले अभिनेता फिल्म की सफलता के लिए बुधवार को माउंट आबू के अंबाजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शन किए.

नए सफर की शुरुआत के लिए हूं रेडी

माता के दर्शन के बाद एक्टर ने मीडिया से बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए वह काफी उत्साहित हैं. साथ ही वह फिल्म निर्माता प्रेरणा अरोड़ा और निर्देशक के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'जटाधारा' का हिस्सा बनना उनके लिए काफी गर्व की बात है. साउथ एक्टर होने के नाते उन्होंने हमेशा भाषा की बाधा को समझा है, इसलिए उन्हें लगता है कि जब यह फिल्म रिलीज होगी तो यह क्षेत्रीय बाधाओं को तोड़कर बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करेगी.

जटाधारा की एक्ट्रेस होंगी सोनाक्षी

'जटाधारा' में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा हैं. 'जटाधारा' सोनाक्षी की पहली तेलुगु फिल्म है. फिल्म में रवि प्रकाश अहम भूमिका में हैं. इनके अलावा फिल्म में शिल्पा शिरोडकर, रेन अंजलि और दिव्या विज मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

तमिल में रिलीज होगी ‘जटाधारा'

वेंकट कल्याण के निर्देशन में तैयार ‘जटाधारा' का निर्माण जी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल, प्रेरणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल, शिविन नारंग ने किया है. सह निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं. क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी हैं.

माउंट आबू में है अंबाजी मंदिर

माउंट आबू स्थित, अंबाजी मंदिर एक पवित्र तीर्थ स्थल है, जहां देश भर से भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.  अंबाजी माता मंदिर प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है. यह गुजरात और राजस्थान सीमा के पास पालनपुर से लगभग 65 किलोमीटर, माउंट आबू से 45 किलोमीटर, आबू रोड से 20 किलोमीटर और अहमदाबाद से 185 किलोमीटर और कडियाद्रा से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
यह भी पढ़ें: Chittorgarh: होली पर श्री सांवलिया सेठ हुए मालामाल, रकम गिनने वालों के थके हाथ लेकिन नोटों की गिनती नहीं हो रही खत्म

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close