विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

Rajasthan Ministers Portfolios: भजन लाल शर्मा ने तोड़ा 20 साल पुराना रिवाज, 2 दशक बाद डिप्टी सीएम को मिली ये जिम्मेदारी

Rajasthan Cabinet: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पास गृह विभाग के बाद दिया कुमारी के पास सबसे ताकतवार विभाग हैं. वो वित्त मंत्री के तौर पर राजस्थान का सालाना बजट पेश करेंगी.

Rajasthan Ministers Portfolios: भजन लाल शर्मा ने तोड़ा 20 साल पुराना रिवाज, 2 दशक बाद डिप्टी सीएम को मिली ये जिम्मेदारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (फाइल फोटो)

Deputy CM Diya Kumari: लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान में मंत्रियों को उनका विभाग मिल गया है. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल के गठन तक, भाजपा के फैसले ने सभी को चौंकाया है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने पास 8 विभाग रखे हैं, जिनमें कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ, मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) शामिल हैं. 

वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को 6 विभाग दिए गए हैं. इनमें, वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला-साहित्य-संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग और बाल अधिकारिता विभाग शामिल हैं.
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को भी तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद-योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी विभाग के साथ परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

20 साल में पहले बार वित्त मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास नहीं 

20 साल में ऐसा पहली बार है जब वित्त मंत्रालय का पोर्टफोलियो मुख्यमंत्री के पास नहीं है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने 2-2 बार वित्त मंत्रालय अपने पास रखे हैं. इससे पहले 2003 में तत्कालीन गहलोत सरकार में वित्त मंत्रालय प्रद्युम्न सिंह के पास था. लेकिन उसके बाद अशोक गहलोत और वसुंधरा बारी-बारी से मुख्यमंत्री बने और उन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर सालाना बजट पेश किए. लेकिन इस बार दिया कुमारी राज्य का बजट पेश करेंगी.

दिया कुमारी के पास ताकतवर विभाग

दिया कुमारी दूसरी बार विधायक बनी हैं. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि दिया मुख्यमंत्री के लिए आलाकमान की पसंद थीं. लेकिन जातिगत समीकरणों में वो फिट नहीं बैठ रही थीं. इसलिए उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया. अब जब विभागों का बंटवारा हुआ तो उनके पास वित्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग और पर्यटन जैसे ताकतवर विभाग दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, देर रात 72 IAS और 121 RAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close