Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव हार गई. 11 सीटों पर हार के कारण जानने के लिए बीजेपी ने मंथन कर एक रिपोर्ट तैयार की. रिपोर्ट को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पीएम मोदी को सौंप दी. इसके बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं के दिल्ली दौरे से प्रदेश संगठन में बड़े बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं.
राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया हार गए थे विधानसभा चुनाव
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया दोनों नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था. आमेर विधानसभा से सतीश पूनिया चुनाव हार गए थे. कांग्रेस के प्रशांत शर्मा से हार का सामना करना पड़ा. चूरू जिले के तारानगर विधानसभा सीट से राजेंद्र सिंह राठौड़ लड़े थे. राजेंद्र सिंह राठौड़ को हार का सामना करना पड़ा था.
नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट की एवं उन्हें एनडीए सरकार में एक बार पुनः गृह एवं सहकारिता विभाग का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने पर अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की। मुझे पूर्ण विश्वास है कि गृह मंत्री के रूप… pic.twitter.com/wbxUbEZS1S
— Rajendra Rathore (Modi Ka Parivar) (@Rajendra4BJP) June 18, 2024
चुनाव हारने के बाद सतीश पूनिया और राजेंद्र सिंह राठौड़ चल रहे थे साइड लाइन
विधानसभा चुनाव हारने के बाद राजेंद्र सिंह राठौड़ और सीतश पूनिया दोनों नेता साइड लाइन चल रहे हैं. अचानक दोनों नेताओं के दिल्ली दौरे से सियासत गरमा गई है. सियासी चर्चा है कि ये प्रदेश संगठन में बदलाव के आहट हैं. ये भी कायस लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में बीजेपी के हार का एक बड़ा कारण जाट और राजपूत की नाराजी भी माना जा रहा है.
आज नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट हुईं।@JPNadda pic.twitter.com/Lsx8wnkg4d
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 19, 2024
सतीश पूनिया जाट और राजेंद्र राठौड़ राजपूत के बड़े नेता
सतीश पूनिया जाट हैं और राजेंद्र राठौड़ राजपूत नेता हैं. दोनों को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी भाजपा के शीर्ष अलाकमान दे सकते हैं. गुजरात बीजेपी के दिग्गज नेता पुरुषोत्तम रूपाला ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजपूत समाज को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. पार्टी ये मान रही है की भाजपा को इसका नुकसान राजस्थान में उठाना पड़ा.ऐसे में भाजपा राजस्थान में राजपूत और जाट को दवज्जों देने में जुटी है. राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ राजपूत का बड़ा चेहरा हैं.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू आज मना रही हैं 66वां जन्मदिन, राजस्थान के सीएम और पूर्व CM ने इस तरह दी बधाई