विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान में फिर 33 IAS अधिकारियों का तबादला, भरतपुर और नागौर समेत कई जिलों के कलक्टर बदले

राजस्थान में मंगवलार को 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले के साथ 11 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

Read Time: 3 min
राजस्थान में फिर 33 IAS अधिकारियों का तबादला, भरतपुर और नागौर समेत कई जिलों के कलक्टर बदले
राजस्थान में फिर 33 IAS अधिकारियों का तबादला

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान की भजन लाल सरकार ने एक हफ्ते बाद फिर से IAS अधिकारियों का तबादला किया है. 1 फरवरी को 17 IAS और 7 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया था. अब 13 फरवरी को 33 IAS अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है. राजस्थान में जब से भजन लाल शर्मा की सरकार बनी है पूरे प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इसमें कई जिलों के जिला कलक्टर को बदला गया है. जिसमें सीएम के गृह क्षेत्र भरतपुर भी शामिल है. इसके अलावा नागौर, बीकानेर जैसे जिलों में भी कलक्टर को बदला गया है.

बता दें, जल्द ही लोकसभा चुनाव की तारीख जारी होने वाली है जिसके बाद तबादलों पर रोक लग जाएगी. मंगवलार को 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले के साथ 11 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

33 IAS अधिकारियों का तबादला

1. आलोक- अतिरिक्त मुख्य सचिव उर्जा विभाग, जयपुर
2. अपर्णा - अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जयपुर
3. दिनेश कुमार- प्रमुख शासन सचिव, राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, जयपुर
4. नवीन महाजन- अध्यक्ष एवं प्रबंन्ध निदेशक, राज्य भण्डारण निगम, जयपुर
5. भानू प्रकाष एटूरु- अध्यक्ष डिस्कॉम्स, जयपुर एवं प्रबन्ध निदेशक जयपुर विधुत वितरण निगम लिमेटेड
6. वे सरवण कुमार- शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर
7. उर्मिला राजोरिया- संभागीय आयुक्त कोटा
8. सुधीर कुमार शर्मा- शासन सचि, सामान्य प्रशासन, मंत्रि मंडल सचिवालय, संपदा, स्टेट मोटर गैजेट, एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटॉकॉल
9. प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त, पाली
10. सुषमा अरोड़ा- प्रबन्ध निदेशत, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम एवं आयुक्त, दिल्ली-मुबई औद्योगिक कोरिडोर, जयपुर
11. वन्दना सिंघवी- संभागीय आयुक्त बीकानेर
12. कुमार पाल गौतम- आयुक्त कौशल रोजगार एवं उद्यमिता, जयपुर
13. इंद्रजीत सिंह- आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर
14. राजेंद्र सिंह शेखावत- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, शाहपुरा
15. अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल- विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर
16. शक्ति सिंह राठौड़- जिला क्लक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सांचोर
17. कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी, आयुक्त टीएडी, उदयपुर
18. भगवती प्रसाद कलाल- निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग उदयपुर
19. ओम प्रकाश कसेरा- प्रबन्ध निदेशक, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर
20. टीकमचन्द बोहरा- संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग, जयपुर
21. नथमल डिडेल- प्रबन्ध निदेशक, राज्सथान राज्य विद्युत प्रसारण निगय लिमिटेड, जयपुर
22. नम्रता वृष्णि- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बीकानेर
23. अंशदीप- आयुक्त, आवकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेद निदेशक, उदयपुर
24. अरूण कुमार पुरोहित- जिला कल्कटर एवं जिला मजिस्ट्रेट, नागौर
25. अरूण गर्ग- अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हैल्थ मिशन, जयपुर
26. अल्पा चौधरी- निदेशक मतस्य विभाग, जयपुर
27. वासुदेव मालावत- आयुक्त देवस्थान विभाग, उदयपुर
28. निशांत जैन- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बाड़मेर
29. लोक बंधु- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर
30. पूजा कुमारी पार्त- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालोर
31. घनश्याम- आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर
32. हेम पुष्पा शर्मा- सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर
33. अमित यादव- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, भरतपुर

य़ह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव: राजस्थान की सभी 25 सीटों के लिए भाजपा ने बनाई टीम, सीटवाइज नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी, देखें पूरी List

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close