
Agriculture Supervisor Recruitment Exam 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा कृषि पर्यवेक्षक भर्ती का परीक्षा-2023 आज यानी 4 फरवरी को एक सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा के के लिए जोधपुर शहर में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
एडीएम ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न पत्र वितरण के लिए 22 उपसमन्वयकों की नियुक्ति की गई है. परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण करने के लिए 12 सतर्कता दलों का गठन किया गया है, जिसमें एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रभारी तथा राजस्थान पुलिस सेवा एवं राजस्थान शिक्षा सेवा के अधिकारी दल के सदस्य हैं.
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर प्रथम) ने बताया कि परीक्षा में एक घंटे पहले अर्थात 9 बजे प्रवेश द्वारा बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा में उत्तर पत्रक में पांचवां विकल्प भी दिया जाएगा. जिस प्रश्न को हल नहीं किया जाना है. उस दशा में पांचवां गोला भरना अनिवार्य होगा. एक सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी.