विज्ञापन

Jodhpur Fire: जोधपुर की पेंट शॉप में लगी भीषण आग, 8 घंटे तक होते रहे ब्लास्ट, एयरफोर्स दमकल की लेनी पड़ी मदद

Ras Sagar Paint Shop Fire: दीपावली सीजन के चलते रस सागर पेंट शॉप में कलर और थिनर का स्टॉक रखा था. जब दुकान में आग लगी तो यह ड्रम एक-एक करके ब्लास्ट होने लगे, जिस कारण आग पर काबू पाने में दमकल को 8 घंटे से ज्यादा का समय लग गया.

Jodhpur Fire: जोधपुर की पेंट शॉप में लगी भीषण आग, 8 घंटे तक होते रहे ब्लास्ट, एयरफोर्स दमकल की लेनी पड़ी मदद
जोधपुर में 'रस सागर' पेंट शॉप में भयंकर आग, दीपावली से पहले लाखों का नुकसान.
NDTV Reporter

Rajasthan News: त्योहरों का सीजन शुरू होने से ठीक पहले, जोधपुर शहर में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. देव नगर थाना इलाके में प्रथम पुलिया के पास स्थित 'रस सागर' नाम की एक बड़ी पेंट की दुकान में भयानक आग लग गई. यह आग इतनी जबरदस्त थी कि इसे बुझाने का काम पूरी रात चला और अगले दिन सुबह 6 बजे के बाद ही इस पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका. दुकान में दीपावली के लिए जमा किया गया सारा स्टॉक और गोदाम जलकर पूरी तरह खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का बड़ा नुकसान हुआ.

आग बुझाने में लगे 8 घंटे

देव नगर के थानाधिकारी (SHO) सोमकरण ने बताया कि आग लगने की खबर उन्हें रात करीब 9:30 बजे मिली. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके के लिए रवाना हो गईं. फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने आग बुझाने के ऑपरेशन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आग की लपटें बेहद तेज थीं, और यह लगातार फैल रही थी. दुकान के अंदर रंग (कलर) और थिनर जैसे ज्वलनशील रसायन बड़ी मात्रा में रखे हुए थे. इन केमिकल की वजह से आग बार-बार भड़क उठती थी, जिससे फायर फाइटर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो रहा था.

एयरपोर्स दमकल से लेनी पड़ी मदद

आग पर काबू पाने के लिए शास्त्री नगर, नागोरी गेट और दूसरे फायर स्टेशनों से करीब 15 से 16 दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ीं. इन गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए 150 से ज्यादा फेरे लगाए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, आग को तेजी से नियंत्रित करने के लिए भारतीय वायुसेना (Air Force) की दमकल गाड़ियों का भी सहारा लिया गया. रात भर चले इस 8 घंटे लंबे ऑपरेशन के बाद, अगली सुबह जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका.

भीड़ हटाने में पुलिस को पसीना आया

आग लगने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थिति को संभालने और बचाव कार्य की निगरानी के लिए महापौर वनिता सेठ और डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल जैसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. हादसा रात में हुआ, लेकिन आस-पास के लोग भारी संख्या में जमा हो गए. इस भीड़ को हटाने और दमकल के काम में रुकावट न आए, इसके लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

आग कैसे लगी? जांच जारी

फिलहाल, आग लगने की असली वजह की जांच की जा रही है. शुरुआती अनुमान है कि दीपावली के लिए भारी मात्रा में स्टॉक किए गए ज्वलनशील पदार्थों की वजह से नुकसान इतना बड़ा हुआ है. प्रशासन ने साफ किया है कि नियमों की अनदेखी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- दिवाली से पहले राजस्थान के 15 जिलों में बढ़ी ठिठुरन, जानें अगले पूरे हफ्ते कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close