
Air India Flight Emergency Landing: एयर इंडिया की फ्लाइट इन दिनों काफी सुर्खियों में है. अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया फ्लाइट के भीषण हादसे के बाद लगातार एयर इंडिया की विभिन्न फ्लाइटों में तकनीकी खराबी की खबरें सामने आ रही है. वहीं शुक्रवार (25 जुलाई) को भी एक ऐसी ही खबर सामने आई. जहां एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ करने के बाद ही तकनीकी खराबी सामने आई. जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई थी. लेकिन टेकऑफ के बाद ही इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं यात्रियों में भी इससे दहशत फैल गई थी.
18 मिनट में आई तकनीकी खराबी
बताया जा रहा है कि जयपुर से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-612 ने जैसे ही टेकऑफ किया, उसके 18 मिनट बाद तकनीकी खराबी के चलते जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट को कार्गो गेट खुला होने का संकेत (साइन ऑन) मिला, जिसके बाद सुरक्षा के लिहाज से लैंडिंग का निर्णय लिया गया. वहीं इमरजेंसी लैंडिग की सूचना सुनते ही फ्लाइट में सवार 135 यात्री घबरा गए. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
एयरपोर्ट की तकनीकी टीम और एअर इंडिया स्टाफ फिलहाल एयरबस A320 Neo विमान की जांच कर रहे हैं. फ्लाइट को दोपहर 1:35 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन यह 23 मिनट देरी से रवाना हुई थी. पायलट ने जैसे ही संकेत देखा, तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर लैंडिंग की अनुमति ली. अभी तक एअर इंडिया की ओर से इस तकनीकी खराबी या इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ स्कूल हादसे में शिक्षा विभाग का एक्शन, महिला प्रिंसिपल समेत चार शिक्षक निलंबित