Rajasthan News: अजमेर दरगाह शरीफ और जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. धमकी भरा ईमेल मिलने पर तुरंत जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आईं. अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर सुरक्षा एजेंसियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया. हालांकि, दोनों जगह पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों को कोई ऐसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. पुलिस धमकी भरे ईमेल की जांच में जुट गई है.
'दरगाह-कलेक्ट्रेट में 4 RDX IED लगाए'
दरअसल, गुरुवार दोपहर एक अनवेरिफाइड धमकी भरा मेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट में 4 RDX IED लगाए गए हैं. साथ ही ईमेल में लिखा गया कि पुतिन के आते ही विस्फोट हो जाएगा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को जोड़कर दी गई इस धमकी ने जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मचा दी.
तुरंत कलेक्टर, एसपी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए और दोनों स्थानों पर तत्काल सुरक्षा बढ़ा दी गई. स्थिति को गंभीर मानते हुए दरगाह परिसर और कलेक्ट्रेट क्षेत्र को अस्थायी रूप से खाली कराया गया और सघन जांच की तैयारी शुरू कर दी गई. धमकी में पुतिन का नाम विशेष रूप से जोड़े जाने के कारण पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इसे हाई-अलर्ट कैटेगरी में रखा.
ढाई घंटे तक चला तलाशी अभियान
बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर टीमों के साथ दरगाह परिसर को लगभग ढाई घंटे तक पूरी तरह खंगाला गया. हर गलियारे, दुकान, छत, सीढ़ियों और आसपास के हिस्सों में कड़ी जांच की गई. इसी तरह कलेक्ट्रेट परिसर में भी कर्मचारियों को बाहर निकालकर लगभग एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. दोनों स्थानों पर एक-एक कोना चेक किया गया, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु, IED या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.
एजेंसियां जांच कर रही हैं कि धमकी किसी शरारती तत्व की हरकत है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों स्थानों पर सर्च ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया गया है और कहीं भी कोई खतरा नहीं मिला है. दरगाह में जायरानों की एंट्री दोबारा शुरू कर दी गई है और कलेक्ट्रेट में भी सामान्य कामकाज बहाल हो चुका है. साइबर टीम धमकी भरे मेल की टेक्निकल जांच में जुटी है और मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास जारी हैं. एएसपी शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: खाना बना रही थी महिला, गैस सिलेंडर में लग गई आग और हुआ धमाका...हाल ही में लिया था कनेक्शन