
Ajmer Fire: राजस्थान के अजमेर में एक दुकान में भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. वहीं दुकान में कई धमाके हुए, जिससे आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई. दुकान में इतना भीषण आग लगी की आग की लपटें उठने लगी. हालांकि आस-पास के दुकानों में आग नहीं पहुंची जिससे वहां आस-पास के लोग सुरक्षित थे. घटना के बाद दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे तक काफी मशक्कत किया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
60 लाख रुपये का नुकसान
बताया जा रहा है कि जयपुर रोड स्थित काजीपुरा तिराहे के पास मंगलवार (15 जुलाई) की शाम करीब 5 बजे जेतवाल सेनेटरी एंड पेंट्स की दुकान में अचानक आग लग गई. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. अनुमान के अनुसार, इस घटना में करीब 50 से 60 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है.

धमाके के बाद आग और भड़क गई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग दुकान के बाहर लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. मीटर से उठी चिंगारियां जल्द ही आग में तबदील हो गईं और दुकान के भीतर फैल गईं. आग ने दुकान में रखे ऑयल पेंट के ड्रमों को भी चपेट में ले लिया, जिससे धमाके होने लगे और आग और भड़क गई. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि आसपास अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ऑयल पेंट के कारण आग बुझाने में खासा संघर्ष करना पड़ा.
आग लगने से जयपुर रोड पर भारी जाम लग गया. सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन को सुचारु करते हुए मार्ग को डायवर्ट किया. गनीमत रही कि आग पास की दुकानों तक नहीं पहुंची, अन्यथा नुकसान और बड़ा हो सकता था. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में चिकन के दाम को लेकर चले चाकू- छुरी, पाकीजा मीट शॉप के मालिक और रिश्तेदार की मौत
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.