Rajasthan News: दिवाली और करवा चौथ जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. अजमेर के कुम्हार मोहल्ला जादूगर इलाके मे एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां पर आपको मिट्टी से जुड़ा हर एक समान मिल जाएगा. वो भी काफी सस्ते दामों में. तो चलिए इस मार्केट के खासियत के बारे में जानते हैं ...
अजमेर का कुम्हार मोहल्ला जादूगर
बाजार काफी पुराना है. इस मार्केट में आपको लाइन से ही मिट्टी के बने सामान खरीदारी के लिए मिल जाएंगे. वहीं यहां की एक मिट्टी के आइटम बनाने वाले कुम्हार गोपाल प्रजापत ने बताया कि यह मार्केट 60 साल पुरानी है. यहां आप थोक में भी खरीदारी कर सकते हैं. इस मार्केट में अजमेर के हाई क्लास लोग से लेकर लोअर क्लास तक के लोग खरीदारी करने के लिए आते है. एक ही जगह पर आपको मिट्टी के बने सभी आइटम मिल जाएंगे.
मिट्टी के सामान की कीमत
इस कुम्हार मार्केट में दिवाली के लिए गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, करवा, मटका, डिजाइनर मूर्तियां, फ्लावर पोट, मूर्ति, दीये, सजावट के समान और मोम के दीये इत्यादि. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो सादा करवा आपको दस से पन्द्रह रुपए और कलर करवा बीस से पच्चीस रुपए में, डिजाइनर दीये ₹10 में, प्लेन मिट्टी के दीये एक रुपए में, गणेशं लक्ष्मी जी की मूर्ति ₹200 में, और डिजाइनर मूर्तियां ₹1500 में मिल जाएगी
विवाहिता को हर साल करवा चौथ व्रत का बेसब्री से इतंजार रहता है. इस साल करवा चौथ की तारीख को लेकर संशय की स्थिति है. करवा चौथ का व्रत सुबह सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद निकलने तक रखा जाता है. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति के हाथों पानी पीकर ही महिलाएं ये व्रत खोलती हैं. इस साल करवा चौथ व्रत की तारीख को लेकर कंफ्यूजन है.
करवा चौथ 31 अक्टूबर या 1 नवंबर?
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की 31 अक्टूबर 2023 को रात 9.30 मिनट पर शुरू होगी. चतुर्थी तिथि की समाप्ति 1 नवंबर 2023 को रात 9.19 मिनट पर होगी. करवा चौथ व्रत उदयातिथि से मान्य होता है. इसलिए इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023, बुधवार को रखा जाएगा.