
Rajastan News: राजस्थान के अजमेर में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. अजमेर जिले की सरवाना थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने कुख्यात अपराधी धनसिंह उर्फ धर्मसिंह के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, मुख्य अपराधी धनसिंह अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश में दिन-रात छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ फैल गया है और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
गिरफ्तार आरोपियों पर गंभीर इल्जाम
पकड़े गए दोनों आरोपी, गोपालसिंह और नवालसिंह, टोंक जिले के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ 2023 में सरवाना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें आरोपियों ने पीड़ित रामप्रसाद के परिवार पर जानलेवा हमला किया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने की कोशिश की. इन पर हत्या की कोशिश, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज है.

कुख्यात अपराधी धनसिंह उर्फ धर्मसिंह
धनसिंह की इलाके में दहशत
मुख्य आरोपी धनसिंह इस मामले का मास्टरमाइंड है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. धनसिंह पर पहले से ही कई थानों में हत्या, धोखाधड़ी और हथियारों से जुड़े गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देश पर गठित विशेष टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को भरोसा है कि धनसिंह जल्द पकड़ा जाएगा.
सोशल मीडिया पर भी चर्चा में धनसिंह
धनसिंह सिर्फ अपराध की दुनिया में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी मशहूर है. इंस्टाग्राम पर उसके 29,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और 250 से अधिक पोस्ट हैं, जिनमें वह हथियारों के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आता है. उसकी आखिरी पोस्ट जून 2024 में देखी गई थी. पुलिस अब उसकी डिजिटल गतिविधियों पर भी पैनी नजर रख रही है.
क्षेत्र में बढ़ा पुलिस का दबदबा
इस कार्रवाई से अजमेर और आसपास के इलाकों में अपराधियों में दहशत है. स्थानीय लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि धनसिंह जल्द पकड़ा जाएगा. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें- भरतपुर में सरपंच के बेटे की 'दादागिरी', थाने में राइफल के साथ बनाई रील; नोटों से भरे बैग का VIDEO शेयर किया