Ajmer Sharif Dargah Controversy: अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट में स्वीकार होने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में रोज अलग-अलग नेताओं के बयान आ रहे हैं. शनिवार को अजमेर शरीफ दरगाह विवाद पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की प्रतिक्रिया सामने आई. वासुदेव देवनानी के अजमेर के ही रहने वाले हैं. सालों से अजमेर की जनता उन्हें प्रतिनिधि चुनती रही है. अभी देवनानी एक संवैधानिक पद पर हैं. ऐसे में अजमेर दरगाह विवाद में देवनानी का बयान महत्वपूर्ण हो जाता है.
अजमेर दरगाह विवाद पर क्या बोले वासुदेव देवनानी
शनिवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा- "अजमेर दरगाह विवाद अभी कोर्ट में है, सर्वे के विषय में कोर्ट तय करेगी...पहले भी ऐसे मामले कोर्ट से सुलझे हैं, कोई राजनीति ना करें, ये सत्य है कि 1100-1200 सालों में कई श्रद्धा के केंद्र इधर-उधर हुए हैं, उन पर कोर्ट को निर्णय करने दें."
अजमेर दरगाह मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिएः देवनानी
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर विधानसभा के विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा, जब देश गुलाम बना तो हमारे श्रद्धा के केंद्र ढहाए गए. देवनानी ने कहा कि कोर्ट के सर्वे को सबके सामने आने देना चाहिए. जब तक कोर्ट का सर्वे आगे नहीं आता तब तक इस विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. जिससे हम सब मिलकर कोर्ट के फैसले पर विश्वास रख सके.
"अजमेर दरगाह विवाद अभी कोर्ट में है, सर्वे के विषय में कोर्ट तय करेगी...पहले भी ऐसे मामले कोर्ट से सुलझे हैं, कोई राजनीति ना करें, ये सत्य है कि 1100-1200 सालों में कई श्रृद्धा के केंद्र इधर-उधर हुए हैं, उन पर कोर्ट को निर्णय करने दें"
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) November 30, 2024
- राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी… pic.twitter.com/uVWJb4JRPS
कोर्ट के आदेश को सबको मानना चाहिएः स्पीकर
देवनानी ने आगे कहा कि अभी तो लोकल कोर्ट है. सबको यह स्वीकार करना चाहिए की जब देश गुलाम बना, उस समय कई प्रकार के हमारे श्रद्धा के केंद्र थे, उनको ढहाया भी गया था. उनमें परिवर्तन भी किया गया था. यह परिवर्तन कब और किसने किया. इस गहराई में नहीं जाते हुए कोर्ट के फैसले पर छोड़ना चाहिए. कोर्ट अपना निर्णय करें और कोर्ट के जो भी आदेश हो वो सबको मानना चाहिए.
देश का माहौल खराब करने वाली ताकतों का करें विरोधः देवनानी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आगे कहा कि भारत का नेतृत्व सक्षम है.कहीं भी हिंसा हो उसको रोकना चाहिए. ना आतंकवाद ना नक्सलवाद का सपोर्ट किसी के द्वारा किया जाना चाहिए. देश का माहौल खराब करने वाली ताकतों के खिलाफ सभी को एक जाजम पर आगे आकर इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए.
असामाजिक तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरीः देवनानी
राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी आगे कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है. जो कुछ देशों को और कई असामाजिक तत्व को हजम नहीं हो रहा. इस कारण से ऐसे तत्व सिर उठाकर घूम रहे हैं. देश का नेतृत्व सक्षम है, ऐसे तत्व का मुंहतोड़ जवाब देना भी जरूरी है. जिससे नक्सलवाद और आतंकवाद सफल नहीं हो.
यह भी पढ़ें - 'ख्वाजा की दरगाह को शिव मंदिर बता भाजपा ने किया महापाप', कांग्रेस नेता के बयान से गरमाई राजस्थान की राजनीति