BJP leader Yasin Khan Murder Case: राजस्थान के अलवर में भारतीय जनता पार्टी नेता यासीन खान (Yasin Khan) की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी. भाजपा नेता की हत्या करने वाले आरोपियों ने उनकी गाड़ी में जीपीएस लगा रखी थी. जिससे आरोपियों को भाजपा नेता के बारे में सभी जानकारी मिल रही थी. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए इस बात की जानकारी दी. मालूम हो कि कोटपुतली बहरोड़ जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर में भाजपा नेता यासीन खान की 11 जुलाई को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.
लंबे समय रची जा रही थी भाजपा नेता पर हमले की साजिश
इस मामले में मंगलवार को नारायणपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के पड़ोसी गांव के एक आरोपी अकरम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता की हत्या की साजिश काफी लंबे समय से की जा रही थी. आरोपियों ने मृतक की गाड़ी में जीपीएस लगा रखा था, जिसके आधार पर उन्होंने मौका पाकर हत्या को अंजाम दे डाला.
एसपी ने बताया- कैसे भाजपा नेता पर हुआ हमला
जिला अलवर पुलिस अधीक्षक और हाल चार्ज पुलिस अधीक्षक जिला कोटपूतली बहरोड़ आनन्द शर्मा ने बताया कि 11 जुलाई को इलाका थाना नारायणपुर में अलवर जयपुर मार्ग पर विजयपुरा के पास दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने यासीन के साथ मारपीट की, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यासीन खान को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ले जाया गया, जहां दूसरे दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
एसआईटी बनाकर शुरू हुई थी मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि इस मामले के लिए एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध मे घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए. घटनास्थल के आस-पड़ोस में घटना के आरोपियों की पहचान व पुष्टि के लिए साक्ष्य एकत्रित किए गए.
संबंधित ख़बरें -
- अलवर में भाजपा नेता यासीन पहलवान की हत्या, 8 बदमाशों ने घेर कर लोहे की रॉड और हथौड़े से किया था हमला
- पीट-पीट कर मारे गए भाजपा नेता यासिन खान के घर पहुंचे बाबा बालकनाथ, बेटी ने लगाई ये गुहार
साइबर सेल से भी ली गई थी मदद
साइबर सेल की मदद प्राप्त कर आरोपितों की पहचान की गई. फिर आरोपियों की तलाश के बाद उनके छिपने के ठिकानों पर दबिश दी गई. डीएसटी टीम अलवर की मदद से सोमवार को गठित टीम द्वारा आरोपी अकरमदीन उर्फ अकरम को गिरफ्तार किया गया. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
भाजपा नेता के भतीजे ने दर्ज कराया था मामला
मामले में मृतक के भतीजे जियाउल हक पुत्र नसीब खां, निवासी देहली रोड मुंगसका अलवर थाना अरावली विहार जिला अलवर ने मामला दर्ज कराया था कि मेरे चाचा यासीन खान सुबह घर से गाड़ी से जयपुर के लिए रवाना हुए थे, जिनके साथ में मेरे चाचा के दोस्त जितेन्द्र शर्मा व प्रमेन्द्र शर्मा भी थे. जो जयपुर से जरूरी काम निपटा कर वापस अलवर आ रहे थे.
लाठी-डंडों से भाजपा नेता पर हुआ था हमला
गांव विजयपुरा थाना नारायणपुर के पास मुख्य सड़क पर मेरे चाचा की गाड़ी के आगे-पीछे एक स्कार्पियो और थार लगाकर उनको रोका गया. इसके बाद चाचा यासीन खान के साथ इरफान अकरम, वसीम अख्खा साजिद दिलावर मेव निवासी बैलाका अलवर ने लाठी, सरिया, डंडों से हमला कर मारपीट की.
भाजपा नेता के साथ-साथ उनके दोस्त के साथ भी की थी मारपीट
भाजपा नेता के भतीजे ने आगे बताया कि मेरे चाचा की दोनों पैर तोड़ दिए. चाचा के साथ में प्रमेन्द्र शर्मा के साथ भी मारपीट की, जिससे उनके शरीर पर भी चोटें आई. फिर पुलिस मौके पर आई और मेरे चाचा को अस्पताल नारायणपुर में प्राथमिक उपचार करवाया. मेरे चाचा की हालत गंभीर होने के कारण एसएमएस जयपुर रेफर कर दिया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.