Fire in Alwar: अलवर में नीमराणा के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में देर रात आग लग गई. देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री में आग की लपटें उठने लगी, जिससे चलते वहां रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. हादसे में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया. इस फैक्ट्री में थर्मोकोल निर्माण किया जाता था. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आ रही थी. गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. आग की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची. करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. हादसा इतना भीषण था कि दिन में देर तक वहां से धुआं निकलता रहा.
आसपास की कंपनियों से भी मजदूरों को निकाला गया बाहर
घटना रात 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जैसे ही आग लगने की सूचना बाहर निकली वैसे ही आसपास की कंपनियों में भी हड़कंप मच गया. आसपास की जिन कंपनियों में काम चल रहा था, वहां से मजदूर बाहर निकाले गए. तुरंत ही दमकल को सूचना दी गई. इससे पहले भी बहरोड़-नीमराणा क्षेत्र में ही 3 दिन पहले एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी में भी भीषण आग लगी थी, जिस पर 16 घंटे बाद पूरी तरह काबू पाया गया था. उस दौरान भी करीब 40 गाड़ियां दमकल की खाली हुई थी.
घटनास्थल पर पहुंची बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से दमकल
हादसे की खबर पूरे इलाके में तेजी से फैली, जिससे क्षेत्रवासी दहशत में आ गए. जानकारी मिलते ही बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पहुंची. जब तक दमकल मौके पर पहुंची, तब तक आग ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया था. रात में लगी आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है, जिसके चलते मौके पर पहुंची दमकल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ मृत व्यक्ति, चिता पर आग देते समय शरीर में हरकत देख मची सनसनी